नई दिल्ली : दिल्ली स्पेशल सेल (Delhi Special Cell) द्वारा गिरफ्तार किया गया संदिग्ध आतंकी अशरफ उर्फ अली (Terrorist Ali) वर्ष 2018 में थाईलैंड (Thailand) और दुबई (Dubai) गया था. यह दोनों ही यात्राएं उसने भारतीय पासपोर्ट (Indian passport) की मदद से की थी. यह खुलासा उसने पूछताछ के दौरान स्पेशल सेल के समक्ष किया है. उसकी इन विदेश यात्राओं को लेकर स्पेशल सेल की टीम पूछताछ कर रही है.
स्पेशल सेल की टीम को प्राथमिक पूछताछ में अशरफ ने बताया कि विदेश जाने का उसका खास मकसद था. दरअसल वहां पर उसे आईएसआई के गुर्गों ने मिलने के लिए बुलाया था. वहां पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के कुछ अधिकारी भी उससे मिलने के लिए पहुंचे थे. उसने जम्मू कश्मीर एवं दिल्ली सहित कई राज्यों की लोकेशन एवं इनपुट उनके साथ सांझा किये थे. वह अपने साथ कुछ महत्वपूर्ण जगहों की फोटो, वीडियो एवं कुछ नक्शे भी लेकर गया था. यह सभी सामान उसने आईएसआई एजेंट को सौंप दिए थे. यह किस तरह के दस्तावेज एवं फोटो-वीडियो थे, इसे लेकर स्पेशल सेल पूछताछ कर रही हैं.
ये भी पढ़ें : आतंकी गतिविधियों के साथ जासूसी भी कर रहा था अशरफ
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्पेशल सेल के अलावा आईबी, मिलिट्री इंटेलिजेंस, जम्मू कश्मीर पुलिस और एनआईए के अधिकारियों ने भी 6 घण्टे से ज्यादा समय तक अशरफ से पूछताछ की है. उसने कई धमाकों में अपनी भूमिका का जिक्र इस पूछताछ में किया है. इनमें से अधिकांश आतंकी हमले कश्मीर के हैं. जांच एजेंसियों का मानना है कि अशरफ की गिरफ्तारी के बाद से उसके साथी भूमिगत हो गए हैं. लेकिन पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान से आया था पीर मौलाना, दिल्ली में धमाके की थी साजिश