नई दिल्ली: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जहां एक तरफ द्वारका इस्कॉन टेंपल को रंग बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है. वहीं मंदिर के दाएं और बाएं ओर जाने वाली सड़कों को भी काफी दूरी तक लाइटों से सजाया गया है. इन चमचमाती लाइटों से सड़कें रात के अंधेरे में बहुत ही अद्भुत और सुंदर लग रही हैं.
लाइटिंग से आकर्षित हो रहे लोग
रात के अंधेरे में लोगों की भीड़ पर चमचमाती लाइटों से प्रकाश पड़ते हुए नजारा काफी अद्भुत दिखा. इस्कॉन मंदिर की एक-एक जगह ने लोगों का मन मोह लिया. वहीं मंदिर जाने वाले श्रद्धालु सड़कों पर ये लाइटिंग देख कर भी बहुत आकर्षित हुए.
रेडिसन ब्लू होटल तक लगाई गई लाइटें
द्वारका इस्कॉन के मैनेजमेंट से जुड़े प्रीतम पाल ने बताया कि मंदिर के लेफ्ट साइड से जा रही रोड पर एमआरवी स्कूल तक लाइट से सजाया गया है. जबकि मंदिर के राइट साइड की रोड को रेडिसन ब्लू होटल तक सजाया गया है.