नई दिल्ली: राजधानी में नई दिल्ली जिला पुलिस के जरिए थाने में जमा हुई केस प्रॉपर्टी को उनके सही मालिकों तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है. इस दौरान 68 लोगों को उनकी केस प्रॉपर्टी वापस लौटाई गई. डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार, नई दिल्ली जिला पुलिस के जरिए इस अभियान की शुरुआत 31 अगस्त से की गई है. जिसमें डॉक्यूमेंटेशन पूरा करने के बाद अब तक 68 लोगों को अलग अलग थानों में जमा उनकी केस प्रॉपर्टी वापस लौटाई गई. जिनमें मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और अन्य सामान शामिल थे.
लौटाई जा रही है केस प्रॉपर्टी
बता दें कि चोरी, स्नैचिंग और लूटपाट जैसे मामलों का खुलासा होने पर उसमें बरामद की गई पीड़ित की केस प्रॉपर्टी को थाने में जमा किया जाता है. ऐसे में नई दिल्ली जिला पुलिस जरूरी डॉक्यूमेंटेशन पूरा करने के बाद पीड़ितों को उनकी केस प्रॉपर्टी वापस कर रही है. जिससे उन्हें अपना सामान वापस पाने के लिए ज्यादा परेशान ना होना पड़े.