नई दिल्लीः पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस प्रशासन खास सावधानी बरत रहा है. पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार थाने की पुलिस ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर खास किट रखा है जिससे थाने में दाखिल होने वालों को सैनिटाइज किया जाता है.
थाने के एंट्री गेट पर हर कोई होगा सैनिटाइज
प्रीत विहार थाना के एसएचओ महेंद्र कुमार मिश्रा ने ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत में बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश पर थाना में कोरोना के मद्देनजर सभी जरूरी सुरक्षा उपाय किए गए हैं. इसके साथ ही थाने में अपने स्तर से सैनिटाइज करने के लिए खास उपाय किया गया है. इसके लिए थाने के गेट पर ही विशेष किट रखी गई है जिससे यहां आने से पहले लोगों को अच्छी तरह से सैनिटाइज किया जाता है.
सैनिटाइज करने के स्टेप
- थाना में दाखिल होने पर प्लास्टिक ट्रे में कुछ सेकंड के लिए खड़ा किया जाता है ताकि ट्रे में मौजूद किटाणु नाशक दवा से जूते या चप्पल के निचले हिस्से को सैनिटाइज किया जा सके.
- इसके साथ ही गेट पर मौजूद सुरक्षा कर्मी थाने में लगे सुरक्षा निर्देश को पढ़ने का सलाह देता है.
- इसके साथ ही सुरक्षा कर्मी जूते या चप्पल के ऊपरी हिस्से पर दवा छिड़क कर सैनिटाइज करते हैं.
- इसके बाद हाथ को साबुन से अच्छी तरह से धोने के लिए कहा जाता है, इसके लिए गर्म पानी और हैंड वाश का इंतजाम किया गया है.
- हैंड वाश के बाद टेम्परेचर की जांच की जाती है, टेम्परेचर ज्यादा होने पर थाने में एंट्री नही दी जाती.
- टेम्परेचर जांच के बाद मोबाइल, बैग जैसे सामानों को भी सैनिटाइज किया जाता है.
बिना मास्क के एंट्री नहीं
महेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि इसके अलावा थाना में बिना मास्क के इंट्री नही दी जाती हैं. पुलिस कर्मी को सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखने के लिए निर्देश दिया गया है. साथ ही थाना परिसर में भी सुबह शाम किटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव भी किया जाता है.