ETV Bharat / city

WhatsApp से सोनू पंजाबन चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, 2 महीने में बदल देती थी लड़कियां - etv bharat news

शातिर तरीके से देह व्यापार का धंधा चलाने वाली सोनू पंजाबन को अदालत ने 24 साल की सजा सुना दी है, लेकिन उसके बाद से लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. क्राइम ब्रांच ने जब सोनू पंजाबन और संदीप का मोबाइल सीज किया तो इसमें एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बना हुआ था. इस ग्रुप में सोनू पंजाबन के अलावा काफी एजेंट थे, जिनके संपर्क में सीधे ग्राहक रहते थे.

sonu punjaban using whatsapp to run sex racket
सोनू पंजाबन
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 2:05 PM IST

नई दिल्ली: जेल में 24 साल की सजा काट रही सोनू पंजाबन बेहद ही शातिर तरीके से देह व्यापार का धंधा चलाती थी. इसके लिए उसने बकायदा व्हाट्सएप्प ग्रुप बना रखा था. इस ग्रुप में उसने अपने सभी परिचित एजेंट को जोड़ रखा था, जिनके माध्यम से वह लड़की को ग्राहक के पास भेजती थी. लड़की पसंद करने से लेकर कीमत तय करने का काम इसी व्हाट्सएप्प ग्रुप पर होता था. नजफगढ़ किशोरी मामले की जांच के दौरान इसका खुलासा हुआ था.

सोनू पंजाबन को लेकर हुआ एक और खुलासा

24 साल की मिली सजा

जानकारी के अनुसार सोनू पंजाबन को दिसंबर 2017 में क्राइम ब्रांच की महिला सब इंस्पेक्टर पंकज नेगी ने किशोरी के अपहरण और देह व्यापार करवाने के मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस की कड़ी मेहनत के चलते न केवल उसका अपराध साबित हुआ बल्कि इस मामले में अदालत ने उसे 24 साल की सजा भी सुना दी है.

इस मामले में छानबीन के दौरान क्राइम ब्रांच को पता चला कि पहले सोनू पंजाबन खुद देह व्यापार करती थी. लेकिन लंबे समय से उसने देह व्यापार का बड़ा नेटवर्क खड़ा कर लिया था जिसमें सैकड़ों की संख्या में लड़कियां जुड़ी हुई थी. इनसे वह करोड़ों रुपये की कमाई कर चुकी थी.



व्हाट्सएप्प से चलता था पूरा धंधा


क्राइम ब्रांच ने जब सोनू पंजाबन और संदीप का मोबाइल सीज किया तो इसमें एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बना हुआ था. इस ग्रुप में सोनू पंजाबन के अलावा काफी एजेंट थे, जिनके संपर्क में सीधे ग्राहक रहते थे. सोनू पंजाबन इस ग्रुप में लड़कियों की तस्वीर डालती थी, जिसे एजेंट आगे ग्राहक को भेजते थे.

वह पेटीएम के जरिये पहले कीमत चुकाते और फिर उनके पास लड़की को भेजा जाता था. इसके लिए न केवल फ्लैट बल्कि बड़े होटलों में कमरे भी बुक किये जाते थे. होटल के कमरे की कीमत से लेकर ड्राइवर का खर्च भी वह ग्राहक से वसूलते थे. कई बार अगर कोई ग्राहक किसी दूसरे शहर में लड़की की मांग करते तो वहां भी सोनू पंजाबन अपने नेटवर्क के माध्यम से लड़की मुहैया करवाती थी.


दो महीने में बदल देती थी लड़कियां


क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सोनू पंजाबन अपने फ्लैट पर एक समय में 15 से 20 लड़कियों को रखती थी. इन्हें वह अपने फ्लैट, होटल और कई बार ग्राहक के साथ शहर से बाहर भी देह व्यापार के लिए भेजती थी. प्रत्येक दो से तीन महीने में वह इन लड़कियों को बदल देती थी. क्योंकि उसके ग्राहक बार-बार उन्हीं लड़कियों को नहीं चुनते थे.

वह इन्हीं लड़कियों के जरिये नई लड़कियों को झांसा देकर अपने धंधे में शामिल करती थी. जिस्मफरोशी करने वाले कई अन्य ग्रुप से भी उसके संबंध थे, जिनके साथ वह लड़कियों की अदला-बदली कर लेती थी.


नाबालिग को देती थी इंजेक्शन


क्राइम ब्रांच सूत्रों ने बताया कि सोनू पंजाबन नाबालिग लड़कियों से भी देह व्यापार करवाती थी. उनके शरीर को विकसित करने के लिए वह उन्हें इंजेक्शन लगवाती थी. अगर नाबालिग विरोध करे तो अपने ड्राइवर से उसका रेप करवाती थी.

उन्हें तब तक प्रताड़ित करती थी जब तक वह देह व्यापार का धंधा करने के लिए तैयार न हो जाये. दिल्ली के अलावा बंगाल, यूपी, हरियाणा और पंजाब में भी उसके एजेंट एवं लड़कियां रहती हैं. कई बार लड़कियों को अगर बदनामी का डर सताता तो वह उसे दूसरे शहर भेजने को कहती थी. सोनू उन्हें अपने एजेंट के माध्यम से उन्हें दूसरे शहर भेज देती थी.


उसका प्रेमी राहुल संभाल रहा पूरा धंधा


क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि सोनू पंजाबन भले ही जेल में हो, लेकिन उसका धंधा अभी भी चल रहा है. उसका प्रेमी राहुल इसे चला रहा है. सोनू पंजाबन का धंधा अभी भी पहले की तरह ही चल रहा है. क्राइम ब्रांच की टीम को शक है कि सोनू पंजाबन जेल में रहते हुए भी अपने इस धंधे को कर रही है. लेकिन अभी तक उनके समक्ष इसे लेकर साक्ष्य नहीं आये हैं.

नई दिल्ली: जेल में 24 साल की सजा काट रही सोनू पंजाबन बेहद ही शातिर तरीके से देह व्यापार का धंधा चलाती थी. इसके लिए उसने बकायदा व्हाट्सएप्प ग्रुप बना रखा था. इस ग्रुप में उसने अपने सभी परिचित एजेंट को जोड़ रखा था, जिनके माध्यम से वह लड़की को ग्राहक के पास भेजती थी. लड़की पसंद करने से लेकर कीमत तय करने का काम इसी व्हाट्सएप्प ग्रुप पर होता था. नजफगढ़ किशोरी मामले की जांच के दौरान इसका खुलासा हुआ था.

सोनू पंजाबन को लेकर हुआ एक और खुलासा

24 साल की मिली सजा

जानकारी के अनुसार सोनू पंजाबन को दिसंबर 2017 में क्राइम ब्रांच की महिला सब इंस्पेक्टर पंकज नेगी ने किशोरी के अपहरण और देह व्यापार करवाने के मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस की कड़ी मेहनत के चलते न केवल उसका अपराध साबित हुआ बल्कि इस मामले में अदालत ने उसे 24 साल की सजा भी सुना दी है.

इस मामले में छानबीन के दौरान क्राइम ब्रांच को पता चला कि पहले सोनू पंजाबन खुद देह व्यापार करती थी. लेकिन लंबे समय से उसने देह व्यापार का बड़ा नेटवर्क खड़ा कर लिया था जिसमें सैकड़ों की संख्या में लड़कियां जुड़ी हुई थी. इनसे वह करोड़ों रुपये की कमाई कर चुकी थी.



व्हाट्सएप्प से चलता था पूरा धंधा


क्राइम ब्रांच ने जब सोनू पंजाबन और संदीप का मोबाइल सीज किया तो इसमें एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बना हुआ था. इस ग्रुप में सोनू पंजाबन के अलावा काफी एजेंट थे, जिनके संपर्क में सीधे ग्राहक रहते थे. सोनू पंजाबन इस ग्रुप में लड़कियों की तस्वीर डालती थी, जिसे एजेंट आगे ग्राहक को भेजते थे.

वह पेटीएम के जरिये पहले कीमत चुकाते और फिर उनके पास लड़की को भेजा जाता था. इसके लिए न केवल फ्लैट बल्कि बड़े होटलों में कमरे भी बुक किये जाते थे. होटल के कमरे की कीमत से लेकर ड्राइवर का खर्च भी वह ग्राहक से वसूलते थे. कई बार अगर कोई ग्राहक किसी दूसरे शहर में लड़की की मांग करते तो वहां भी सोनू पंजाबन अपने नेटवर्क के माध्यम से लड़की मुहैया करवाती थी.


दो महीने में बदल देती थी लड़कियां


क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सोनू पंजाबन अपने फ्लैट पर एक समय में 15 से 20 लड़कियों को रखती थी. इन्हें वह अपने फ्लैट, होटल और कई बार ग्राहक के साथ शहर से बाहर भी देह व्यापार के लिए भेजती थी. प्रत्येक दो से तीन महीने में वह इन लड़कियों को बदल देती थी. क्योंकि उसके ग्राहक बार-बार उन्हीं लड़कियों को नहीं चुनते थे.

वह इन्हीं लड़कियों के जरिये नई लड़कियों को झांसा देकर अपने धंधे में शामिल करती थी. जिस्मफरोशी करने वाले कई अन्य ग्रुप से भी उसके संबंध थे, जिनके साथ वह लड़कियों की अदला-बदली कर लेती थी.


नाबालिग को देती थी इंजेक्शन


क्राइम ब्रांच सूत्रों ने बताया कि सोनू पंजाबन नाबालिग लड़कियों से भी देह व्यापार करवाती थी. उनके शरीर को विकसित करने के लिए वह उन्हें इंजेक्शन लगवाती थी. अगर नाबालिग विरोध करे तो अपने ड्राइवर से उसका रेप करवाती थी.

उन्हें तब तक प्रताड़ित करती थी जब तक वह देह व्यापार का धंधा करने के लिए तैयार न हो जाये. दिल्ली के अलावा बंगाल, यूपी, हरियाणा और पंजाब में भी उसके एजेंट एवं लड़कियां रहती हैं. कई बार लड़कियों को अगर बदनामी का डर सताता तो वह उसे दूसरे शहर भेजने को कहती थी. सोनू उन्हें अपने एजेंट के माध्यम से उन्हें दूसरे शहर भेज देती थी.


उसका प्रेमी राहुल संभाल रहा पूरा धंधा


क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि सोनू पंजाबन भले ही जेल में हो, लेकिन उसका धंधा अभी भी चल रहा है. उसका प्रेमी राहुल इसे चला रहा है. सोनू पंजाबन का धंधा अभी भी पहले की तरह ही चल रहा है. क्राइम ब्रांच की टीम को शक है कि सोनू पंजाबन जेल में रहते हुए भी अपने इस धंधे को कर रही है. लेकिन अभी तक उनके समक्ष इसे लेकर साक्ष्य नहीं आये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.