नई दिल्ली: नजफगढ़ में जहां एक तरफ पुलिस गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए खाना बांट रही है. वहीं दूसरी तरफ कुछ समाजसेवी भी संकट की घड़ी में आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं.
रोजाना 6000 लोगों में बांटा जाता है खाना
नजफगढ़ में अलग-अलग जगहों पर रोजाना 6000 लोगों का खाना बनाया जाता है और इसके बाद कई जगहों पर लाइन लगाकर खाना बांटा जाता है. कई इलाकों में जरूरतमंदों के घरों तक भी खाना पहुंचाया जा रहा है. इस कार्य में नई उड़ान संस्था के साथ एवरग्रीन पब्लिक स्कूल और नजफगढ़ फर्नीचर मार्केट का सहयोग मिल रहा है. जिसमें नई उड़ान संस्था के सभी वॉलिंटियर्स रोजाना खाना बनाकर उसकी पैकिंग करते हैं और फिर जरूरतमंद लोगों में बांटा जाता है.
लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कम मसालों का खाना
नजफगढ़ मार्केट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हरेंद्र सिंघल ने बताया कि यहां पर लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए रोजाना अलग-अलग तरीके का खाना बनाया जाता है. जिसमें कम मसालों का इस्तेमाल किया जाता है ताकि गर्मी के मौसम में लोग हल्का और सेहतमंद खाना खाएं जिससे उनके स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर ना पड़े.
संस्थाओं के साथ डीसीपी भी कर रहे सहायता
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस कार्य में कई संस्थाएं हमारे साथ जुड़ी हुई हैं और द्वारका डीसीपी एन्टो अल्फोंस द्वारा इस कार्य में पूरा सहयोग किया जा रहा है, जिससे लॉकडाउन खत्म होने तक किसी व्यक्ति को भूखा ना रहना पड़े.