नई दिल्ली: सोम बाजार नजफगढ़ में सीवर के ओवरफ्लो होने के कारण पानी भर गया है, जिस कारण गांव से आने वाले ग्राहकों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. दुकानदारों का कहना है कि गंदा और बदबूदार पानी भरा होने के कारण ग्राहक बाजार में नहीं आ रहे हैं.
दो दिन से आ रही समस्या
दो दिन से सीवर से गंदा पानी निकल रहा है, जिसके कारण यहां बदबू और गंदगी फैल गई है. लोगों को ईटों की पगडंडी बनाकर रोड पार करना पड़ रहा है. कई बार लोग गंदे पानी में भी गिर जाते हैं. साथ ही इस ओवरफ्लो से दुकानों में भी गंदगी हो जाती है.
'शिकायत पर सुनवाई नहीं'
दुकानदारों का कहना है कि ये समस्या बार-बार आती रहती है, जिसका मुख्य कारण सीवर की समय समय पर सफाई न होना है. कई बार शिकायत करने पर दिल्ली जल बोर्ड के सफाई कर्मचारियों ने इस सीवर की सफाई की. दुकानदारों का कहना है कि बारिश में यह पानी दुकानों के अंदर चला जाता है, जिसके कारण सामान खराब हो जाता है. विधायक और निगम पार्षद से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.