नई दिल्ली: एक तरफ राजधानी में कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीमारी की चौथी लहर ने तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू किया हुआ है. यहां तक कि जन प्रतिनिधि भी इस बीमारी की जद में आने से खुद को नहीं बचा पा रहे हैं. इसी कड़ी में सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्हें इलाज के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विधायक अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. विधायक ने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से खुद को क्वारंटाइन करने का आह्वान किया है.
जानकारी के मुताबिक सीलमपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली हज कमेटी के सदस्य अब्दुल रहमान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद वह मैक्स साकेत अस्पताल में आना इलाज करा रहे हैं. गौरतलब है कि अब्दुल रहमान को उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी चुनावों के लिए तीन जिलों की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें:-विधायक अब्दुल रहमान ने खुद पर लगे आरोपों से किया इनकार
जिसके सिलसिले में वह यूपी आते जाते रहते हैं. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों जब वह मुरादाबाद, यूपी से लौटे तो उनको स्वास्थ्य में कुछ कमी महसूस हुई और बुखार की भी शिकायत थी. जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर से परामर्श किया और अपना कोविड टेस्ट भी कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़ें:-आप विधायक अब्दुल रहमान पर कांग्रेस महिला कार्यकर्ता ने लगाया अभद्रता का आरोप
उन्होंने खुद को पहले तो क्वारंटाइन किया और फिर इलाज के लिए साकेत के मैक्स अस्पताल में एडमिट हो गए. विधायक जी का स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है और वह अस्पताल में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. विधायक ने इस दौरान उनके संपर्क में आने वाले लोगों से आह्वान किया है कि खुद का ख्याल रखें और जरूरत महसूस होने पर टेस्ट भी करा लें.
लोगों ने विधायक जी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की
विधायक के करीबी अनीस मलिक ने बताया कि विधायक जी की यूपी से लौटने के बाद तबीयत कुछ ढीली थी और बुखार की भी शिकायत थी. जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह से विधायक जी को मैक्स साकेत में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है. जल्द ही विधायक स्वास्थ्य लाभ लेकर वापस अपने परिवार और जनता के बीच लौटकर पहले जैसे जन सेवा के कामों में जुट जाएंगे. हालांकि दिल्ली सरकार लगातार कोरोना पर काबू पाने के बीच वैक्सीनेशन अभियान को बड़े पैमाने पर अंजाम दे रही है, ताकि लोगों को इस बीमारी के प्रकोप से बचाया जा सके.