नई दिल्ली: आरके पुरम से निगम पार्षद और एसडीएमसी की स्टैंडिंग कमेटी की चेयरपर्सन तुलसी जोशी ने एमसीडी स्कूल में कराए गए कार्यों को लेकर एक किताब लॉन्च की. जिसमें उनके जरिए कराए गए 4 साल में कामों का बखान किया गया हैं.
ये भी पढ़ें:-आरके पुरम: साउथ MCD ने लगाया तहबाजारी का किराया जमा करवाने के लिए कैंप
वहीं इस कार्यक्रम में आए लोगों ने भी निगम पार्षद तुलसी जोशी की तारीफ करते हुए बताया कि पार्षद इलाके की हर संभव मदद के लिए क्षेत्र के लोगों के लिए तैयार रहती हैं. चाहे वह पुलिस का मामला हो, चाहे वह स्कूली शिक्षा, साफ-सफाई या सड़क व नालियों की सफाई. अन्य कार्यों के लिए भी निगम पार्षद सदैव लोगों के साथ खड़ी रहती हैं और जरूरत पड़ने पर वह एक फोन कॉल पर ही लोगों के पास आ जाती हैं.