ETV Bharat / city

निगम पार्षद तुलसी जोशी ने MCD स्कूल में 4 साल के विकास कार्यों को लेकर की किताब लॉन्च - MCD schools

एसडीएमसी की स्टैंडिंग कमेटी की चेयरपर्सन और आरके पुरम से निगम पार्षद ने अपने क्षेत्र में पिछले 4 सालों में उनके जरिए कराए गए कार्यों को लेकर एक किताब लॉन्च की.

sdmc standing committee chairperson tulsi Joshi launched book on work done in MCD schools in last 4 years
किताब लॉन्च
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 1:11 AM IST

नई दिल्ली: आरके पुरम से निगम पार्षद और एसडीएमसी की स्टैंडिंग कमेटी की चेयरपर्सन तुलसी जोशी ने एमसीडी स्कूल में कराए गए कार्यों को लेकर एक किताब लॉन्च की. जिसमें उनके जरिए कराए गए 4 साल में कामों का बखान किया गया हैं.

निगम पार्षद तुलसी जोशी ने किताब लॉन्च की
वहीं मीडिया से बात करते हुए निगम पार्षद तुलसी जोशी ने बताया कि आरडब्ल्यू के लोगों के साथ मिलकर हमने यह किताब लॉन्च की है. जिसमें हमारे जरिए निगम में कराए गए 4 साल के कामों का जिक्र किया गया है. इसमें साफ-सफाई, सड़क निर्माण और स्कूल में शिक्षा को लेकर भी बात की गई है.

ये भी पढ़ें:-आरके पुरम: साउथ MCD ने लगाया तहबाजारी का किराया जमा करवाने के लिए कैंप

वहीं इस कार्यक्रम में आए लोगों ने भी निगम पार्षद तुलसी जोशी की तारीफ करते हुए बताया कि पार्षद इलाके की हर संभव मदद के लिए क्षेत्र के लोगों के लिए तैयार रहती हैं. चाहे वह पुलिस का मामला हो, चाहे वह स्कूली शिक्षा, साफ-सफाई या सड़क व नालियों की सफाई. अन्य कार्यों के लिए भी निगम पार्षद सदैव लोगों के साथ खड़ी रहती हैं और जरूरत पड़ने पर वह एक फोन कॉल पर ही लोगों के पास आ जाती हैं.

नई दिल्ली: आरके पुरम से निगम पार्षद और एसडीएमसी की स्टैंडिंग कमेटी की चेयरपर्सन तुलसी जोशी ने एमसीडी स्कूल में कराए गए कार्यों को लेकर एक किताब लॉन्च की. जिसमें उनके जरिए कराए गए 4 साल में कामों का बखान किया गया हैं.

निगम पार्षद तुलसी जोशी ने किताब लॉन्च की
वहीं मीडिया से बात करते हुए निगम पार्षद तुलसी जोशी ने बताया कि आरडब्ल्यू के लोगों के साथ मिलकर हमने यह किताब लॉन्च की है. जिसमें हमारे जरिए निगम में कराए गए 4 साल के कामों का जिक्र किया गया है. इसमें साफ-सफाई, सड़क निर्माण और स्कूल में शिक्षा को लेकर भी बात की गई है.

ये भी पढ़ें:-आरके पुरम: साउथ MCD ने लगाया तहबाजारी का किराया जमा करवाने के लिए कैंप

वहीं इस कार्यक्रम में आए लोगों ने भी निगम पार्षद तुलसी जोशी की तारीफ करते हुए बताया कि पार्षद इलाके की हर संभव मदद के लिए क्षेत्र के लोगों के लिए तैयार रहती हैं. चाहे वह पुलिस का मामला हो, चाहे वह स्कूली शिक्षा, साफ-सफाई या सड़क व नालियों की सफाई. अन्य कार्यों के लिए भी निगम पार्षद सदैव लोगों के साथ खड़ी रहती हैं और जरूरत पड़ने पर वह एक फोन कॉल पर ही लोगों के पास आ जाती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.