ETV Bharat / city

एसडीएम ने किया ब्लड डोनेट, लोगों से भी की रक्तदान की अपील - कोरोना वायरस

उत्तर पश्चिम जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में रामपुरा एसडीएम कार्यालय में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया. सरस्वती विहार एसडीएम मो. रेहान ने खुद रक्तदान कर लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि रक्तदान महादान है और सभी को बढ़-चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए.

SDM Mohammad Rehan appealed to people to donate blood by donating blood at Rampura SDM office
मोहम्मद रेहान अपील रक्तदान ब्लड डोनेशन एसडीएम ऑफिस रामपुरा कोरोना वायरस दिल्ली कोरोना केसेस
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 9:16 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच उत्तर पश्चिम जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में दिल्ली के रामपुरा एसडीएम कार्यालय में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया. इस रक्तदान कैंप में सरस्वती विहार के एसडीएम मो. रेहान समेत बडी संख्या में स्थानीय लोगों ने रक्तदान कैंप में हिस्सा लिया.

'सभी को रक्तदान करना चाहिए'



देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप लगातार जारी है. कोरोना संक्रमण की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान देशभर में कई समस्याएं भी आनी शुरू हो गई हैं. ब्लड बैंक में ब्लड की कमी इन्हीं में से एक समस्या है.

'सभी को रक्तदान करना चाहिए'

इसी को लेकर राजधानी दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में रामपुरा एसडीएम कार्यालय में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया. इस रक्तदान कैंप में न सिर्फ एसडीएम कार्यालय के कर्मियों ने हिस्सा लिया, बल्कि भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया. इस दौरान सरस्वती विहार एसडीएम मो. रेहान भी मुख्य तौर पर मौजूद रहे और उन्होंने खुद रक्तदान कर लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया.

साथ ही उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील भी की. सरस्वती विहार एसडीएम ने कहा कि रक्तदान महादान है और सभी को बढ़-चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से हम कई लोगों की जिंदगी को भी बचाने का काम करते हैं. इस रक्तदान शिविर कैंप में भगवान महावीर हॉस्पिटल के डाक्टरों का पैनल मौजूद रहा.


कैंप में कोरोना से सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दिल्ली के रामपुरा एसडीएम कार्यालय में आयोजित इस रक्तदान कैंप में कोरोना वायरस को लेकर सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए थे. शिविर में रक्तदान के लिए आए सभी लोगों को सैनिटाइज किया जा रहा था. इसके अलावा सभी लोगो की सक्रीनिंग भी की गई, ताकि समाज सेवा के साथ कोरोना संक्रमण से भी बचा जा सके.

इस दौरान भगवान महावीर अस्पताल से आई डॉक्टर आकांक्षा ने बताया कि उत्तर पश्चिम जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा पहल करते हुए इस रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया. डॉक्टर अकांक्षा ने बताया कि हम सभी को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए. डॉक्टर अकांक्षा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में किसी तरह की कोई कमजोरी नहीं होती. इस रक्तदान कैंप में भारी संख्या में लोगों ने अपनी भागीदारी दिखाई.

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच उत्तर पश्चिम जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में दिल्ली के रामपुरा एसडीएम कार्यालय में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया. इस रक्तदान कैंप में सरस्वती विहार के एसडीएम मो. रेहान समेत बडी संख्या में स्थानीय लोगों ने रक्तदान कैंप में हिस्सा लिया.

'सभी को रक्तदान करना चाहिए'



देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप लगातार जारी है. कोरोना संक्रमण की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान देशभर में कई समस्याएं भी आनी शुरू हो गई हैं. ब्लड बैंक में ब्लड की कमी इन्हीं में से एक समस्या है.

'सभी को रक्तदान करना चाहिए'

इसी को लेकर राजधानी दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में रामपुरा एसडीएम कार्यालय में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया. इस रक्तदान कैंप में न सिर्फ एसडीएम कार्यालय के कर्मियों ने हिस्सा लिया, बल्कि भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया. इस दौरान सरस्वती विहार एसडीएम मो. रेहान भी मुख्य तौर पर मौजूद रहे और उन्होंने खुद रक्तदान कर लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया.

साथ ही उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील भी की. सरस्वती विहार एसडीएम ने कहा कि रक्तदान महादान है और सभी को बढ़-चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से हम कई लोगों की जिंदगी को भी बचाने का काम करते हैं. इस रक्तदान शिविर कैंप में भगवान महावीर हॉस्पिटल के डाक्टरों का पैनल मौजूद रहा.


कैंप में कोरोना से सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दिल्ली के रामपुरा एसडीएम कार्यालय में आयोजित इस रक्तदान कैंप में कोरोना वायरस को लेकर सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए थे. शिविर में रक्तदान के लिए आए सभी लोगों को सैनिटाइज किया जा रहा था. इसके अलावा सभी लोगो की सक्रीनिंग भी की गई, ताकि समाज सेवा के साथ कोरोना संक्रमण से भी बचा जा सके.

इस दौरान भगवान महावीर अस्पताल से आई डॉक्टर आकांक्षा ने बताया कि उत्तर पश्चिम जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा पहल करते हुए इस रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया. डॉक्टर अकांक्षा ने बताया कि हम सभी को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए. डॉक्टर अकांक्षा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में किसी तरह की कोई कमजोरी नहीं होती. इस रक्तदान कैंप में भारी संख्या में लोगों ने अपनी भागीदारी दिखाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.