नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का आज फिर कोरोना टेस्ट हुआ है. कल की तुलना में उनका बुखार कुछ कम है, लेकिन सांस लेने में अभी भी परेशानी है. इसलिए उन्हें अभी अभी ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. तबियत में कुछ खास सुधार न देखते हुए आज फिर उनका कोरोना टेस्ट हुआ है. शाम तक इसकी रिपोर्ट आएगी.
कल नेगेटिव आई थी रिपोर्ट
आपको बता दें कि कल सुबह भी सत्येंद्र जैन का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन अभी वो सिम्पटम बने हुए हैं. इसलिए डॉक्टर्स ने फिर से उनका टेस्ट करने का फैसला किया. मंगलवार रात सांस लेने में तकलीफ के बाद सत्येंद्र जैन को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
रिपोर्ट का इंतजार
अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. बुधवार सुबह सत्येंद्र जैन को तेज बुखार भी था. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से अपनी तबियत की जानकारी दी थी.
वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उनकी तबियत को लेकर ट्वीट किया था और ख्याल रखने की बात कही थी. अब सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है.