ETV Bharat / city

ऑटो में बैठी सवारी से लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को नॉर्थ दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने वारदात में शामिल भारी मात्रा में लूटे गए मोबाइल भी बरामद किए हैं.

Sarai Rohilla Police arrested three robbers in North delhi
तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 7:46 PM IST

नई दिल्ली: ऑटो में सवारी को बैठाकर सुनसान जगह रोककर उससे लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को नॉर्थ दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने वारदात में शामिल भारी मात्रा में लूटे गए मोबाइल भी बरामद किए हैं.

पुलिस ने सवारी से लूटपाट करने वाले तीन को किया गिरफ्तार


गिरोह करता था ऑटो में बैठे सवारी से लूटपाट

बता दें कि सराय रोहिल्ला थाने के एसएचओ लोकेन्द्र सिंह के निर्देशन में उनकी टीम लगातार एक के बाद एक गुड वर्क देकर थाने का नाम बुलंद कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस को शास्त्री नगर निवासी ने शिकायत की थी. उनके इलाके में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है. जो सुबह ऑटो में सवारियों को बैठाते हैं, जिसमें पहले से ही दो लोग और बैठे हुए होते हैं. ये लोग सुनसान जगह पर पहुंचते ही ऑटो में बैठे सवारी से लूटपाट कर पर सवारी को फेंककर फरार हो जाते हैं.

इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों को चेक कर ऑटो का नंबर पता कर सूचना के आधार पर जहांगीरपुरी से आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.

तीनों आरोपी आपस में दोस्त

वहीं पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपने नाम दीपक, शेखर और काले बताया जो कि तीनों ही आपस में दोस्त हैं और जहांगीरपुरी में ही रहते हैं. ये लोग ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे, जो सुबह-सुबह जल्दी काम पर निकलते थे. दीपक ऑटो चलाता था जबकि बाकी दो लोग पीछे सवारी बनकर बैठे रहते थे. वहीं पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में शामिल एक ऑटो और सवारियों से लूटे गए 8 मोबाइल फोन, एक सुवा और कुछ नकद रुपये भी बरामद किए हैं.

पुलिस कर रही है आरोपियों से पूछताछ

पकड़े गए आरोपियों में से शेखर और काले पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं. पकड़े गए आरोपी करोलबाग, आनंद पर्वत, अशोक विहार, जहांगीरपुरी सहित आसपास के कई इलाकों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. वहीं पहले भी कहीं थानों में इनके खिलाफ कंप्लेंट दर्ज है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

नई दिल्ली: ऑटो में सवारी को बैठाकर सुनसान जगह रोककर उससे लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को नॉर्थ दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने वारदात में शामिल भारी मात्रा में लूटे गए मोबाइल भी बरामद किए हैं.

पुलिस ने सवारी से लूटपाट करने वाले तीन को किया गिरफ्तार


गिरोह करता था ऑटो में बैठे सवारी से लूटपाट

बता दें कि सराय रोहिल्ला थाने के एसएचओ लोकेन्द्र सिंह के निर्देशन में उनकी टीम लगातार एक के बाद एक गुड वर्क देकर थाने का नाम बुलंद कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस को शास्त्री नगर निवासी ने शिकायत की थी. उनके इलाके में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है. जो सुबह ऑटो में सवारियों को बैठाते हैं, जिसमें पहले से ही दो लोग और बैठे हुए होते हैं. ये लोग सुनसान जगह पर पहुंचते ही ऑटो में बैठे सवारी से लूटपाट कर पर सवारी को फेंककर फरार हो जाते हैं.

इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों को चेक कर ऑटो का नंबर पता कर सूचना के आधार पर जहांगीरपुरी से आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.

तीनों आरोपी आपस में दोस्त

वहीं पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपने नाम दीपक, शेखर और काले बताया जो कि तीनों ही आपस में दोस्त हैं और जहांगीरपुरी में ही रहते हैं. ये लोग ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे, जो सुबह-सुबह जल्दी काम पर निकलते थे. दीपक ऑटो चलाता था जबकि बाकी दो लोग पीछे सवारी बनकर बैठे रहते थे. वहीं पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में शामिल एक ऑटो और सवारियों से लूटे गए 8 मोबाइल फोन, एक सुवा और कुछ नकद रुपये भी बरामद किए हैं.

पुलिस कर रही है आरोपियों से पूछताछ

पकड़े गए आरोपियों में से शेखर और काले पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं. पकड़े गए आरोपी करोलबाग, आनंद पर्वत, अशोक विहार, जहांगीरपुरी सहित आसपास के कई इलाकों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. वहीं पहले भी कहीं थानों में इनके खिलाफ कंप्लेंट दर्ज है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.