नई दिल्ली: दिल्ली की नॉर्थ एमसीडी में वर्तमान समय में भयंकर आर्थिक बदहाली का दौर चल रहा है. इस बीच अब निगम में कार्यरत लगभग 10,000 से ज्यादा सैनिटेशन विभाग के कर्मचारी 3 महीनों से वेतन नहीं मिलने के चलते हड़ताल पर जाने को तैयार बैठे हैं, जिसे लेकर कर्मचारियों ने मेयर और स्टैंडिंग चेयरमैन के साथ बैठक की.
कर्मचारियों की मेयर के साथ बैठक
3 महीनों से लंबित पड़े वेतन के चलते सैनिटेशन विभाग के कर्मचारियों ने मेयर और स्टैंडिंग चेयरमैन के साथ बैठक की. बैठक में कर्मचारियों ने वेतन को जल्द से जल्द दिलवाने की मांग की. इसके अतिरिक्त कर्मचारियों ने बैठक में कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाना, एरियर, बोनस कैशलैस ट्रीटमेंट के लिए मेडिकल कार्ड जैसी अन्य समस्याएं भी रखी.
ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया की बिगड़ी तबीयत, गुजरात दौरा रद्द
कर्मचारियों की समस्याएं वाजिव
नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने बताया कि फिलहाल सैनिटेशन विभाग के कर्मचारी किसी भी प्रकार से हड़ताल पर नहीं जा रहे हैं. स्टैंडिंग चेयरमैन गोस्वामी का कहना है कि कर्मचारियों की सभी समस्याएं वाजिब है, जिनके समाधान के लिए निगम काम कर रही है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते समय पर वेतन जारी नहीं हो पाया है, साथ ही दिल्ली सरकार ने भी निगम को उसके हक का फंड नहीं दिया है. स्टैंडिंग चेयरमैन गोस्वामी ने कहा कि सैनिटेशन विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारी निगम के परिवार का हिस्सा है, उनके वेतन जारी करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है, इनका वेतन जल्द जारी किया जाएगा.