नई दिल्ली: लॉकडाउन खुलते ही तिमारपुर के इंद्रा विकास कॉलोनी का सड़क निर्माण कार्य फिर से 4 महीने बाद पटरी पर उतरता दिख रहा है. जनवरी में सड़क निर्माण का कार्य शुरू तो हुआ था, लेकिन लॉकडाउन के कारण बीच में ही रुक गया था. इसकी वजह से यहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
तिमारपुर में स्थित इंद्रा विकास कॉलोनी की सड़कों के निर्माण कार्य का उद्घाटन सीएम केजरीवाल द्वारा दिसंबर में किया गया था. लेकिन कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा दिल्ली को लॉकडाउन कर दिया गया था. जिसके कारण सड़क निर्माण का कार्य बीच में ही रुक गया था.
इसके कारण यहां रहने वाले निवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. क्योंकि जगह जगह गड्ढे खुदे हुए थे. सीवर खुले हुए थे. इससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया था.
लेकिन अब यहां के निवासियों को लिए काफी अच्छी खबर है कि अब सड़क निर्माण का कार्य 4 महीने के बाद फिर से पटरी पर उतर गया है. क्योंकि सड़क निर्माण रुकने के कारण यह कर लोगों के रोजगार भी ठप हो गए थे. लेकिन अब सड़क निर्माण कार्य दोबारा से शुरू होने से लोगों में थोड़ी खुशी की लहर देखने को मिली.
उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य खत्म हो जाएगा. क्योंकि अब मॉनसून भी अपने चरम पर है तो ऐसे में काम जितनी जल्दी हो, उतना ही बेहतर रहेगा. नहीं तो बारिश होने के कारण हर जगह कीचड़ हो जाता है. ऐसे में ये कार्य फिर लटक जाएगा और गड्ढों में पानी भर जाएगा.