नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका उपनगरी सेक्टर 23 को कई इलाकों के साथ शाहबाद, मोहम्मदपुर गांव और कापसहेड़ा से जोड़े जाने वाली सड़क की हालत काफी समय से जर्जर बनी हुई है, सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस सड़क की कितनी बुरी हालत हो चुकी है. जगह-जगह से सड़क पर कंक्रीट की परतें निकल चुकी हैं. जिस कारण यहां पर छोटे-बड़े गड्ढे बन आये हैं. यहां से गुजरने वाली सभी गाड़ियों को धीमी रफ्तार से निकलना पड़ता है, जिससे उसमें सवार लोगों को ज्यादा जर्क ना महसूस हो.
द्वारका शहर से गांव और बॉर्डर को जोड़ने वाली सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे, वाहन चालक परेशान - द्वारका शहर को जोड़ने वाली सड़क
द्वारका सिटी से गांव और बॉर्डर को जोड़ने वाली सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं, जिससे यहां वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों की सरकार और स्थानीय प्रसाशन से मांग है कि जल्द से जल्द इसे ठीक कराया जाए.
नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका उपनगरी सेक्टर 23 को कई इलाकों के साथ शाहबाद, मोहम्मदपुर गांव और कापसहेड़ा से जोड़े जाने वाली सड़क की हालत काफी समय से जर्जर बनी हुई है, सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस सड़क की कितनी बुरी हालत हो चुकी है. जगह-जगह से सड़क पर कंक्रीट की परतें निकल चुकी हैं. जिस कारण यहां पर छोटे-बड़े गड्ढे बन आये हैं. यहां से गुजरने वाली सभी गाड़ियों को धीमी रफ्तार से निकलना पड़ता है, जिससे उसमें सवार लोगों को ज्यादा जर्क ना महसूस हो.