ETV Bharat / city

कोरोना: कुल 9 जगह रखे जाएंगे रेलवे के आइसोलेशन कोच, जानिए क्या हैं इंतजाम - उत्तर रेलवे

उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर राजीव चौधरी ने कहा कि अभी जरूरत के हिसाब से 503 कोच मुहैया कराए गए हैं. उन्होंने कहा इनको ऐसी जगहों पर लगाया गया है जहां रेलवे के पास अतिरिक्त लाइन है, एंबुलेंस पहुंच सकती है और जहां खड़े करने से रेलगाड़ियों के परिचालन पर कोई असर ना पड़े.

Rilway Isolation Coach will placed at 9 places  in Delhi
कोरोना: कुल 9 जगह रखे जाएंगे रेलवे के आइसोलेशन कोच, जानिए क्या हैं इंतजाम
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 3:27 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए रेलवे ने कुल 503 आइसोलेशन कोच दिल्ली सरकार को दिए हैं. आनंद विहार और शकूरबस्ती के बाद सात अन्य स्टेशनों पर इन कोच को तैनात किया जाएगा. खास बात है कि बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ यहां विज्ञान और तकनीक का इस्तेमाल भी भरपूर होगा. जिससे इन कोच में रहने वाले लोगों को सभी सुविधाएं मिल सके.

9 जगह रखे जाएंगे आइसोलेशन कोच

सभी कोच कोरोना के मरीजों के लिए पूरी तरह तैयार है. इनमें ऑक्सीजन सिलेंडर समेत रेल मंत्रालय द्वारा तय अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. कोच में गर्मी कम करने के लिए छत पर बाहर से किसी ऐसे केमिकल से पेंट किया जाएगा जिससे अंदर का माहौल ठंडा रह सके. इसके साथ ही पानी का छिड़काव, टेंट और साफ-सफाई की भी उचित व्यवस्था की गई है.



कहां कितने कोच


आनंद विहार- 267
शकूरबस्ती- 50
सराय रोहिल्ला- 50
दिल्ली कैंट- 33
आदर्श नगर- 30
पटेल नगर- 26
सफदरजंग- 21
शाहदरा- 13
तुगलकाबाद- 13

उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर राजीव चौधरी ने कहा के अभी जरूरत के हिसाब से 503 कोच मुहैया कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि इनको ऐसी जगहों पर लगाया गया है जहां रेलवे के पास अतिरिक्त लाइन है, एंबुलेंस पहुंच सकती है और जहां खड़े करने से रेलगाड़ियों के परिचालन पर कोई असर ना पड़े. उन्होंने बताया कि हर आइसोलेशन कोच में तब्दील ट्रेन में 2 AC कोच होंगे जो बैटरी से चलेंगे. इनका इस्तेमाल मेडिकल स्टाफ के लिए किया जा सकेगा.



कोच में क्या हैं इंतजाम


• एक कोच में 16 लोगों के रहने का इंतजाम है.
• कोच में ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद है.
• एक कोच में 9 केबिन बनाए गए हैं जिसमें से एक केबिन में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी होगा.
• चार्जिंग व्यवस्था है.
• यहां शौचालय और नहाने के लिए बाथरूम भी है.
• आइसोलेशन कोच में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ दिल्ली सरकार के होंगे जबकि स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई, ऑक्सीजन सिलेंडर और साफ सफाई की व्यवस्था रेलवे की होगी.
• मरीजों के लिए अन्य उपकरण और दवाइयों का इंतजाम भी दिल्ली सरकार को ही करना होगा.


आनंद विहार पर कोचों के रखरखाव और साफ सफाई के लिए 100 रेलवे कर्मचारी लगाए गए हैं. इसके अलावा हर स्टेशन पर 20 से 25 रेलवे कर्मचारियों को तैनात किया गया है ताकि इन सभी कोच की सफाई और सुरक्षा के साथ-साथ मैनेजमेंट की अन्य जरूरतों को पूरा किया जा सके. दिल्ली सरकार द्वारा नोडल अधिकारी इनकी कमान संभालेंगे.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए रेलवे ने कुल 503 आइसोलेशन कोच दिल्ली सरकार को दिए हैं. आनंद विहार और शकूरबस्ती के बाद सात अन्य स्टेशनों पर इन कोच को तैनात किया जाएगा. खास बात है कि बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ यहां विज्ञान और तकनीक का इस्तेमाल भी भरपूर होगा. जिससे इन कोच में रहने वाले लोगों को सभी सुविधाएं मिल सके.

9 जगह रखे जाएंगे आइसोलेशन कोच

सभी कोच कोरोना के मरीजों के लिए पूरी तरह तैयार है. इनमें ऑक्सीजन सिलेंडर समेत रेल मंत्रालय द्वारा तय अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. कोच में गर्मी कम करने के लिए छत पर बाहर से किसी ऐसे केमिकल से पेंट किया जाएगा जिससे अंदर का माहौल ठंडा रह सके. इसके साथ ही पानी का छिड़काव, टेंट और साफ-सफाई की भी उचित व्यवस्था की गई है.



कहां कितने कोच


आनंद विहार- 267
शकूरबस्ती- 50
सराय रोहिल्ला- 50
दिल्ली कैंट- 33
आदर्श नगर- 30
पटेल नगर- 26
सफदरजंग- 21
शाहदरा- 13
तुगलकाबाद- 13

उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर राजीव चौधरी ने कहा के अभी जरूरत के हिसाब से 503 कोच मुहैया कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि इनको ऐसी जगहों पर लगाया गया है जहां रेलवे के पास अतिरिक्त लाइन है, एंबुलेंस पहुंच सकती है और जहां खड़े करने से रेलगाड़ियों के परिचालन पर कोई असर ना पड़े. उन्होंने बताया कि हर आइसोलेशन कोच में तब्दील ट्रेन में 2 AC कोच होंगे जो बैटरी से चलेंगे. इनका इस्तेमाल मेडिकल स्टाफ के लिए किया जा सकेगा.



कोच में क्या हैं इंतजाम


• एक कोच में 16 लोगों के रहने का इंतजाम है.
• कोच में ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद है.
• एक कोच में 9 केबिन बनाए गए हैं जिसमें से एक केबिन में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी होगा.
• चार्जिंग व्यवस्था है.
• यहां शौचालय और नहाने के लिए बाथरूम भी है.
• आइसोलेशन कोच में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ दिल्ली सरकार के होंगे जबकि स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई, ऑक्सीजन सिलेंडर और साफ सफाई की व्यवस्था रेलवे की होगी.
• मरीजों के लिए अन्य उपकरण और दवाइयों का इंतजाम भी दिल्ली सरकार को ही करना होगा.


आनंद विहार पर कोचों के रखरखाव और साफ सफाई के लिए 100 रेलवे कर्मचारी लगाए गए हैं. इसके अलावा हर स्टेशन पर 20 से 25 रेलवे कर्मचारियों को तैनात किया गया है ताकि इन सभी कोच की सफाई और सुरक्षा के साथ-साथ मैनेजमेंट की अन्य जरूरतों को पूरा किया जा सके. दिल्ली सरकार द्वारा नोडल अधिकारी इनकी कमान संभालेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.