नई दिल्ली : दिल्ली के कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के लोधी रोड कंपलेक्स में रहने वाले लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. उनके समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है. दरअसल, लोधी रोड कंपलेक्स में सरकारी कर्मचारियों का क्वार्टर है. इसका देखरेख सीपीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आता है, जबकि यहां के निगम पार्षद दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के हैं.
ये भी पढ़ें : साकेत में अवैध तरीके से लग रहा टावर, स्थानीय लोगों ने किया विरोध
लोधी रोड कंपलेक्स में रहने वाले लोगों ने बताया कि इस कॉलोनी में कई समस्याएं हैं. सड़कें टूटी हैं. पानी भी गंदा आ रहा है. कई जगह डार्क स्पॉट है. पार्कों का बुरा हाल है. लोगों ने बताया कि इस को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन उसका समाधान नहीं हो पाया है. कोरोना महामारी की वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा सकते तो बच्चे कहां खेले. बच्चों के खेलने के लिए जगह नहीं है. क्योंकि पार्कों का हाल बुरा है.
ये भी पढ़ें : कोरोना: दिल्ली सरकार ने लगाया दफ्तरों में व्यक्तिगत मीटिंग्स पर प्रतिबंध
यहां पर रहने वाले लोग बताते हैं कि यह समस्या लंबे समय से है. उनका कहना है कि यह कार्य इसलिए नहीं हो पाता है कि यहां का देखरेख पीडब्ल्यूडी के अधीन है. जबकि वोट हम लोग दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के निगम पार्षद को देते हैं. उनके अधिकार क्षेत्र में यहां की सफाई व्यवस्था नहीं आती.