ETV Bharat / city

पर्दे पर लौटे रवि किशन, इस सीरीज में पुलिस वाले की भूमिका में आएंगे नजर - मत्स्य कांड वेब सीरीज

अभिनेता रवि किशन (Actor ravi kishan) लंबे समय के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर आ रहे हैं. मत्स्य कांड सीरीज में वह एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं धारावाहिक में अपना छाप छोड़ने वाले रवी दुबे भी इस सीरीज में नजर आएंगे.

actor ravi kishan
अभिनेता रवि किशन अपने सहयोगियों के साथ
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 6:03 PM IST

नई दिल्ली : लंबे समय के बाद एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर सांसद और अभिनेता रवि किशन (Actor ravi kishan) आने वाले हैं. 18 नवंबर को OTT प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर (OTT Platform MX Player) पर मत्स्य कांड वेब सीरीज (Matsya kaand Web Series) रिलीज हो रही है. मंगलवार को रवि किशन सीरीज का दिल्ली के अंदर प्रमोशन हुआ. इस प्रमोशन में रवि किशन के साथ छोटे पर्दे के धारावाहिक जमाई राजा (Serial Jamai Raja) पर अपनी पहचान बनाने वाले रवि दुबे (Actor Ravi Dubey) और अभिनेत्री जोया अफरोज (Actress Zoya Afroz) भी पहुंची थी.

यह सीरीज दिल्ली-मेरठ, सम्भल और जयपुर के मशहूर जाने-माने कलाकार मत्स्य पर आधारित कहानी पर है, जो अपनी बुद्धि से ज्यादा अपनी चालाकी समझदारी और आकर्षण से अपने काम को अंजाम देते थे. इस सीरीज में अभिनेता रवी दुबे मत्स्य बने हैं, जो पूरी सीरीज में 11 अलग अलग रूपों मे नजर आएंगे.

अभिनेता रवि किशन अपने को-स्टार के साथ

सांसद और अभिनेता रवि किशन (Actor ravi kishan) ने बताया कि मैं मत्स्य कांड सीरीज में एक पुलिसवाले की भूमिका निभा रहा हूं, जो बहुत ही जिद्दी किस्म का है और अपना काम पूरा करने का जज्बा रखता है. उन्होंने बताया कि दर्शकों को मेरी सनकी भूमिका निभाते हुए देखना और पुलिस वाले का डायलॉगबाजी और साथ में ही उनका जांबाज अंदाज भी पसंद आने वाला है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे दर्शकों के मन में आशंका थी कि अब वो राजनेता बन गए हैं तो फिल्में नहीं करेंगे. लेकिन फिल्म हमारी पहचान है. इसलिए राजनेता की भूमिका निभाते हुए दर्शकों के लिए ये सीरीज बनाई है, जो लोगों का काफी पसंद आने वाली है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार हायर कर रही एक हजार निजी बस, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए उठाया कदम

इस सीरीज में बेहतरीन डायलॉग और बेहतरीन एक्शन ड्रामा थ्रिलर. यानी सबकुछ इस सीरीज में दर्शकों को मिलने वाला है. ये सीरीज 11 एपिसोड की है, जो 18 नवंबर को MX Player पर रिलीज हो रहा है. इसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में लागू होगा odd-even! सरकार की तैयारियों से अटकलें तेज

रवी किशन भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार रहे हैं. उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में लगभग 650 फिल्में की है. भोजपुरी के अलावे हिंदी, कन्नड़ मलयालम और तेलगु फिल्मों के दर्शक भी उन्हें खूब पसन्द करते हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में वो बीजेपी में शामिल हो गए और गोरखपुर से सांसद चुने गए. उसके बाद से वो सिनेमा की दुनिया से दूर रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

नई दिल्ली : लंबे समय के बाद एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर सांसद और अभिनेता रवि किशन (Actor ravi kishan) आने वाले हैं. 18 नवंबर को OTT प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर (OTT Platform MX Player) पर मत्स्य कांड वेब सीरीज (Matsya kaand Web Series) रिलीज हो रही है. मंगलवार को रवि किशन सीरीज का दिल्ली के अंदर प्रमोशन हुआ. इस प्रमोशन में रवि किशन के साथ छोटे पर्दे के धारावाहिक जमाई राजा (Serial Jamai Raja) पर अपनी पहचान बनाने वाले रवि दुबे (Actor Ravi Dubey) और अभिनेत्री जोया अफरोज (Actress Zoya Afroz) भी पहुंची थी.

यह सीरीज दिल्ली-मेरठ, सम्भल और जयपुर के मशहूर जाने-माने कलाकार मत्स्य पर आधारित कहानी पर है, जो अपनी बुद्धि से ज्यादा अपनी चालाकी समझदारी और आकर्षण से अपने काम को अंजाम देते थे. इस सीरीज में अभिनेता रवी दुबे मत्स्य बने हैं, जो पूरी सीरीज में 11 अलग अलग रूपों मे नजर आएंगे.

अभिनेता रवि किशन अपने को-स्टार के साथ

सांसद और अभिनेता रवि किशन (Actor ravi kishan) ने बताया कि मैं मत्स्य कांड सीरीज में एक पुलिसवाले की भूमिका निभा रहा हूं, जो बहुत ही जिद्दी किस्म का है और अपना काम पूरा करने का जज्बा रखता है. उन्होंने बताया कि दर्शकों को मेरी सनकी भूमिका निभाते हुए देखना और पुलिस वाले का डायलॉगबाजी और साथ में ही उनका जांबाज अंदाज भी पसंद आने वाला है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे दर्शकों के मन में आशंका थी कि अब वो राजनेता बन गए हैं तो फिल्में नहीं करेंगे. लेकिन फिल्म हमारी पहचान है. इसलिए राजनेता की भूमिका निभाते हुए दर्शकों के लिए ये सीरीज बनाई है, जो लोगों का काफी पसंद आने वाली है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार हायर कर रही एक हजार निजी बस, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए उठाया कदम

इस सीरीज में बेहतरीन डायलॉग और बेहतरीन एक्शन ड्रामा थ्रिलर. यानी सबकुछ इस सीरीज में दर्शकों को मिलने वाला है. ये सीरीज 11 एपिसोड की है, जो 18 नवंबर को MX Player पर रिलीज हो रहा है. इसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में लागू होगा odd-even! सरकार की तैयारियों से अटकलें तेज

रवी किशन भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार रहे हैं. उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में लगभग 650 फिल्में की है. भोजपुरी के अलावे हिंदी, कन्नड़ मलयालम और तेलगु फिल्मों के दर्शक भी उन्हें खूब पसन्द करते हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में वो बीजेपी में शामिल हो गए और गोरखपुर से सांसद चुने गए. उसके बाद से वो सिनेमा की दुनिया से दूर रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.