ETV Bharat / city

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रैपर लापता, Instagram पर मिला सुसाइड नोट - आत्महत्या करने की बात कही

दिल्ली में रहने वाला 22 वर्षीय आदित्य लापता (Aditya missing) है. गायब होने से पहले उसने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एकाउंट पर यमुना में कूद कर अपने जीवन को खत्म करने की पोस्ट डाली.

rapper missing after video viral on socila media
22 वर्षीय आदित्य लापता
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 8:31 PM IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के चलते दिल्ली में रहने वाला 22 वर्षीय आदित्य लापता (Aditya missing) है. गायब होने से पहले उसने अपने इंस्टाग्राम पर एकाउंट पर यमुना में कूद कर अपने जीवन को खत्म करने की पोस्ट डाली. उसके बाद से अब तक उसका कुछ पता नहीं चला हैं.

दरसअल आदित्य की मां का कहना है कि आदित्य एक होनहार रैपर है. कम उम्र से ही उसने रैप करना शुरू कर दिया था. जब वो 16 साल का था तो उसने मुंबई में एक रैप किया था. जिसमें उसने हिंदू धर्म और महाभारत के बारे में बताया था. विरोध होने पर उसने माफी भी मांग ली थी. मामला खत्म हो चुका था. लेकिन फिर 6 साल के बाद किसी ने उसके उस रैप को सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद उसे लोगो ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.

रैपर आदित्य की मां ने लगाई गुहार.

आत्महत्या करने की बात कही
आदित्य की मां ने बताया कि जब आदित्य ने रैप किया था (rapper) . उस वक़्त उसकी उम्र 16 से 17 साल के करीब थी. लोगों ने आदित्य के एड्रेस भी सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी आने शुरू हो गए. परिवार का आरोप है कि अगर सोशल मीडिया एक्टिव होता और उसको शुरुआत में ही रोका जाता तो इस घटना को भी रोका जा सकता था. धमकी और गालियों से आदित्य इतना आहत हुआ की उसने युमना में कूद कर आत्महत्या करने की बात भी पोस्ट कर दी. उसके बाद से वह गायब है.

एक सुसाइड नोट पोस्ट किया

घर से जाने के बाद आदित्य ने सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया (suicide note on social media), जिसमें लिखा "जीवन के लगातार कष्ट और तकलीफों ने मुझे कमजोर बना दिया है. मुझे आशा थी कि यह एक दिन खत्म हो जाएगा और शांति मिलेगी. इस समय, यमुना नदी के किनारे अकेले एक पुल पर खड़ा होकर, जहां मैं अपने परेशानियों के जवाब में कुछ ऐसी तरंगें देख सकता था, जो हर परेशानी का जवाब दे रही थी. मैं केवल आपसे क्षमा मांग सकता हूं क्योंकि मेरा स्वार्थपूर्ण काम निश्चित रूप से बहुत अधिक दुःख का कारण बन सकता है. लेकिन मैं चाहता हूं कि आप यह महसूस करें कि मुझे शांति मिलना बहुत जरूरी है. मुझसे जुड़े लोगों को परेशान न कर उन्हें शोक जताने का मौका दें, मैं इसके लिए किसी और को नहीं बल्कि खुद को दोष देता हूं "

पुलिस नहीं कर रही मदद
आदित्य की मां दीपा तिवारी अपने बेटे के आने का इंतजार कर रही हैं. दीपा का आरोप है कि सोशल मीडिया की वजह से उसका बेटा इस तरह के कदम उठाने के लिए मजबूर हुआ. अगर सोशल मीडिया की किसी भी पोस्ट को सत्यापित किया जाता तो उनके बेटे के साथ ऐसा नहीं होता. सोशल मीडिया पर कंट्रोल जरूरी है. पुलिस भी मदद नहीं कर रही है. हालांकि दिल्ली पुलिस इस मामले में बात करने से बच रही है. ETV Bharat ने दिल्ली पुलिस से कैमरे पर बात करने की कोशिश की तो मना कर दिया गया. आदित्य वसंत कुंज इन्क्लेव का रहने वाला था. डीयू से एमबीए फाइनल ईयर की पढ़ाई भी कर रहा था. महरौली थाने में 4 जून को आदित्य की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. ऑफ कैमरा पुलिस का कहना है कि वे केस दर्ज कर आदित्य को ढूंढ रहे हैं.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के चलते दिल्ली में रहने वाला 22 वर्षीय आदित्य लापता (Aditya missing) है. गायब होने से पहले उसने अपने इंस्टाग्राम पर एकाउंट पर यमुना में कूद कर अपने जीवन को खत्म करने की पोस्ट डाली. उसके बाद से अब तक उसका कुछ पता नहीं चला हैं.

दरसअल आदित्य की मां का कहना है कि आदित्य एक होनहार रैपर है. कम उम्र से ही उसने रैप करना शुरू कर दिया था. जब वो 16 साल का था तो उसने मुंबई में एक रैप किया था. जिसमें उसने हिंदू धर्म और महाभारत के बारे में बताया था. विरोध होने पर उसने माफी भी मांग ली थी. मामला खत्म हो चुका था. लेकिन फिर 6 साल के बाद किसी ने उसके उस रैप को सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद उसे लोगो ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.

रैपर आदित्य की मां ने लगाई गुहार.

आत्महत्या करने की बात कही
आदित्य की मां ने बताया कि जब आदित्य ने रैप किया था (rapper) . उस वक़्त उसकी उम्र 16 से 17 साल के करीब थी. लोगों ने आदित्य के एड्रेस भी सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी आने शुरू हो गए. परिवार का आरोप है कि अगर सोशल मीडिया एक्टिव होता और उसको शुरुआत में ही रोका जाता तो इस घटना को भी रोका जा सकता था. धमकी और गालियों से आदित्य इतना आहत हुआ की उसने युमना में कूद कर आत्महत्या करने की बात भी पोस्ट कर दी. उसके बाद से वह गायब है.

एक सुसाइड नोट पोस्ट किया

घर से जाने के बाद आदित्य ने सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया (suicide note on social media), जिसमें लिखा "जीवन के लगातार कष्ट और तकलीफों ने मुझे कमजोर बना दिया है. मुझे आशा थी कि यह एक दिन खत्म हो जाएगा और शांति मिलेगी. इस समय, यमुना नदी के किनारे अकेले एक पुल पर खड़ा होकर, जहां मैं अपने परेशानियों के जवाब में कुछ ऐसी तरंगें देख सकता था, जो हर परेशानी का जवाब दे रही थी. मैं केवल आपसे क्षमा मांग सकता हूं क्योंकि मेरा स्वार्थपूर्ण काम निश्चित रूप से बहुत अधिक दुःख का कारण बन सकता है. लेकिन मैं चाहता हूं कि आप यह महसूस करें कि मुझे शांति मिलना बहुत जरूरी है. मुझसे जुड़े लोगों को परेशान न कर उन्हें शोक जताने का मौका दें, मैं इसके लिए किसी और को नहीं बल्कि खुद को दोष देता हूं "

पुलिस नहीं कर रही मदद
आदित्य की मां दीपा तिवारी अपने बेटे के आने का इंतजार कर रही हैं. दीपा का आरोप है कि सोशल मीडिया की वजह से उसका बेटा इस तरह के कदम उठाने के लिए मजबूर हुआ. अगर सोशल मीडिया की किसी भी पोस्ट को सत्यापित किया जाता तो उनके बेटे के साथ ऐसा नहीं होता. सोशल मीडिया पर कंट्रोल जरूरी है. पुलिस भी मदद नहीं कर रही है. हालांकि दिल्ली पुलिस इस मामले में बात करने से बच रही है. ETV Bharat ने दिल्ली पुलिस से कैमरे पर बात करने की कोशिश की तो मना कर दिया गया. आदित्य वसंत कुंज इन्क्लेव का रहने वाला था. डीयू से एमबीए फाइनल ईयर की पढ़ाई भी कर रहा था. महरौली थाने में 4 जून को आदित्य की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. ऑफ कैमरा पुलिस का कहना है कि वे केस दर्ज कर आदित्य को ढूंढ रहे हैं.

Last Updated : Jun 8, 2021, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.