नई दिल्ली : अनाथालयों में रह रहे मासूमों ने द्वारका पुलिस मुख्यालय सहित कई जगहों की खूबसूरती बढ़ा दी है. दरअसल, विभिन्न NGO की मदद से द्वारका जिला पुलिस ने रंगोली प्रतियोगिता (rangoli competition in dwarka) का आयोजन किया. इसमें उन बच्चों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए विभिन्न जगहों पर रंगोली बनाई. आजादी का अमृत महोत्सव के संदर्भ में इस रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
द्वारका डीसीपी शंकर चौधरी के निर्देश में मेडिकोम ब्रांच ने इसके लिए सभी इंतजाम किए. कार्यक्रम में 100 से अधिक बच्चों ने सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का ख्याल रखते हुए द्वारका में कई तरह की रंगोलियां बनाईं. इसके अलावा प्रेम धाम आश्रम नजफगढ़, धर्मशाला दौलतपुर गांव, दीप्ति आश्रम मित्राऊं, गोयला डेयरी जैसे स्थानों पर 500 से अधिक बच्चों ने रंगोली बनाईं. बच्चों की बनाई इस रंगोली को अब पुलिस अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल कोरोना संक्रमित पाए गए
पुलिस के अनुसार, बच्चों की बनाई गई यह रंगोलियां, संस्कृति मंत्रालय की तरफ से आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगी. कार्यक्रम का मकसद बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हुए उनके तनाव को दूर करना था. इन बच्चों को रंगोली बनाने के लिए सभी जरूरी सामान पुलिस की तरफ से उपलब्ध करवाए गए थे.