नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की निवर्तमान विधायक और विधानसभा स्पीकर रही राखी बिड़लान ने सुबह अपने कार्यालय पर पूजा पाठ का आयोजन किया .
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में राखी अपनी जीत का दावा कर रही हैं लेकिन मंगोलपुरी से बाकी पार्टियों के प्रत्याशियों की अभी तक घोषण नहीं हुई है. वहीं आम आदमी पार्टी प्रचार और नामांकन में सबसे आगे नजर आ रही है . अपने ऑफिस में पूजा पाठ करने के बाद AAP नेता राखी बिड़लान ने कंझावला DM ऑफिस जाकर अपना नामांकन भरा.
कार्यालय में पूजा पाठ कर नामांकन भरा
राखी बिड़लान जो कि मंगोलपुरी की पूर्व विधायक है, उन्होंने अपने कार्यालय में पूजा पाठ कराने के बाद कंझावला डीएम ऑफिस में नामांकन फाइल किया. इसके बाद राखी बिड़लान का बड़ी संख्या में लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया. फूलों के बड़े-बड़े हार पहना कर एरिया की जनता ने राखी बिड़लान को अपना समर्थन देने की बात कही. राखी बिड़लान ने भी कहा कि हर लड़ाई कठिन होती है वह यह चुनावी लड़ाई लड़ेंगी और जीत कर दिखाएंगे.
'अरविंद केजरीवाल के कामों पर जनता करेगी वोट'
राखी बिड़ला ने नामांकन के वक्त भरोसा जताया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जो काम कराए हैं और साथ ही दिल्ली सरकार ने मंगोलपुरी में भी खूब काम करवाए हैं. इस वजह से वह फिर से जीत कर आएगी और लोगों की इसी तरह सेवा करती रहेगी. उनका कहना है कि पूरे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने जिस तरीके से काम करा है उसी को आधार मानकर जनता इस बार विधानसभा चुनाव में वोट करेगी.