नई दिल्ली: राजधानी के बाहरी दिल्ली राज पार्क थाना पुलिस ने एंटी स्नैचर ड्राइव के तहत दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान प्रदीप लाला और राकेश के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक बटनदार चाकू और चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें: ड्रग्स की लत ने पहुंचाया जेल, दोस्तों के साथ मिलकर करता था झपटमारी और लूटपाट
दरअसल बाहरी जिला राज पार्क में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक पर दो युवक को आते देखा, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया तो, दोनों आरोपी यू टर्न लेकर भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों की चेकिंग की तो, आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल, एक बटनदार चाकू और मोबाइल फोन बरामद हुआ.
यह भी पढ़ें: विकासपुरीः गश्त के दौरान पुलिस ने 2 बदमाशों को पकड़ा, पिस्तौल व कारतूस बरामद
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह चोरी के मोबाइल फोन को महंगे दामों पर बेचने की फिराक में थे. पकड़े गए दोनों ही आरोपी मंगोलपुरी के ही बताए जा रहे हैं. फिलहाल राजपार्क थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.