नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पालम के राज नगर पार्ट 2 को दिल्ली का सबसे बड़ा कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. हाल ही में क्षेत्र में आठ अलग-अलग कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे. जिसके बाद अब इन सब को मिलाकर एक बड़े कंटेनमेंट जोन में तब्दील करने की योजना तैयार की गई है.
बनाई जा रही है योजना
राज नगर पार्ट 2 के पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश डीएम राहुल सिंह के नेतृत्व में एसडीएम चंद्रशेखर ने जारी किया है. इस कंटेनमेंट जोन में करीब एक लाख लोग हैं और इतनी बड़ी आबादी प्रशासन के लिए भी चुनौती है. इसलिए पुलिस और नगर निगम के साथ मिलकर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाने की योजना पर काम चल रहा है.
पूर्व स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन पर उठे सवाल
इस बारे में समाजसेवी सुरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि यहां के पार्षद और पूर्व स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन ने राजनगर को श्मशान घाट में तब्दील कर दिया है. क्योंकि ना तो उनके द्वारा यहां सैनिटाइजेशन करवाया गया और ना ही उनकी यहां की जनता के प्रति कोई सहानुभूति है.
मरीजों की संख्या 180 से अधिक
उन्होंने कहा कि इसी वजह से अब राजनगर पार्ट 2 का पूरा इलाका कंटेनमेंट जोन में तब्दील होने जा रहा है, जिससे ज्यादा दुख की बात और कोई नहीं हो सकती. क्योंकि यहां के निवासियों की जान खतरे में आ चुकी है. फिलहाल यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 180 से अधिक बताई जा रही है, जिन्हें सरदार वल्लभभाई कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया है.