नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में आज सुबह झमाझम बारिश हुई. बारिश होने से उमस बेहाल लोगों को राहत मिली. दिल्ली के साथ ही इसके आपसास के कई इलाकों में भी बारिश हुई है. इससे पहले मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को राजधानी में तेज बारिश होने की अनुमान जताया था. हालांकि सोमवार को बारिश नहीं होने से लोग उमस और गर्मी से परेशान रहे.
वहीं आज सुबह हुई बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है और मौसम का मिजाज भी बदल गया है थोड़ी गर्मी से राहत मिली है कल भी मौसम खराब था लेकिन कल बारिश नहीं और आज बारिश होने के बाद लोगों के चेहरे खिल उठे भीषण गर्मी से लोग ऊब चुके थे और उमस से काफी परेशान थे.
बता दें कि राजधानी में बीते कई दिनों से बारिश नहीं और तापमान भी बढ़ता जा रहा था जिससे लोग भी बेहाल थे गर्मी में लोग बेचैन थे आज बारिश होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली यह बारिश दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में हुई है लोधी कॉलोनी संगम विहार चिराग दिल्ली सहित कई इलाकों में 11:00 बजे बारिश हुई.
हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जताई थी कि 19 अगस्त के बाद राजधानी में एक बार फिर से मौसम बदल सकता है और कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है अब मौसम में आए इस बदलाव के बाद लोगों में उम्मीद बंधी है कि आने वाले एक-दो दिनों में अच्छी बारिश होगी और लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.