नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अलकनंदा इलाके के गंगोत्री अपार्टमेंट के सी-पॉकेट में रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनवाया जा रहा है. इस रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण कार्य नगर निगम कर रहा है लेकिन यह कार्य स्थानीय लोगों के लिए समस्या का कारण बन चुका है.
दरअसल यह कार्य समय पर पूरा नहीं हो पाया है. बता दें कि जनवरी महीने के पहले सप्ताह में यह कार्य शुरू हुआ था लेकिन अभी तक यह तैयार नहीं हो पाया है जिससे आए दिन स्थानीय लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
हादसा होने की संभावना
अपार्टमेंट में सुपरवाइजर का कार्य कर रहे नन्द किशोर ने बताया कि यह कार्य जनवरी महीने में शुरू हो गया था लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है. इस वजह से कई समस्याएं होती हैं. हम यहां ड्यूटी करते हैं तो लोग कई प्रकार की शिकायत करते हैं. दरअसल यह कार्य रोड के बिल्कुल किनारे हैं इसलिए यहां कोई भी हादसा होने का संभावना बना रहता है.
क्वालिटी पर उठे सवाल
वहीं RWA से जुड़ी एक महिला ने बताया कि इस कार्य की क्वालिटी काफी खराब है. इस संबंध में वह संबंधित अधिकारियों से लगातार मिलती हैं लेकिन अधिकारियों के द्वारा इसके लिए उचित कदम नहीं उठाए जाते हैं. यह कार्य एक दिन होता है और 15-20 दिन बंद रहता है. साथ ही उनका का कहना है कि इसका निर्माण नगर निगम के द्वारा करवाया जा रहा है और इस निर्माण कार्य के पूरा नहीं होने की वजह से कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं.