नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के होलंबी कला इलाके में सोमवार को एक युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवक की पहचान बंटी के रूप में हुई है. बंटी एक प्लांट में पानी लेने के लिए गया था. तभी उसका अन्य लोगों से विवाद हो गया. इसके बाद आरोपियों ने चाकुओं से गोदकर बंटी की हत्या कर दी. आनन-फानन में बंटी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें : पलवल में होली पर आयोजित मेले में युवक की गोली मारकर हत्या
रेलवे ट्रैक को रोकने की कोशिश
इसके बाद मंगलावर को परिजनों ने इलाके में जमकर हंगामा किया. सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की. उसके बाद परिजन रेलवे ट्रैक की तरफ बड़े और रेलवे ट्रैक को जाम करने की कोशिश की गई, जहां पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया गया.
परिजनों को धमकाया
वहीं परिजनों ने बताया है कि बंटी पानी लेने के लिए गया था, लेकिन उसी दौरान दो लड़कों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. कुछ ही देर बाद उसके कुछ और साथी भी आए और बंटी को घर के आगे ही बोतल तोड़कर उसके पेट में घुसा दी गई. वहीं लगातार परिवार को धमकाया जा रहा है. अगर किसी ने गवाही दी तो वह भी अपनी जान से जाएगा.
ये भी पढ़ें : अलीपुर थाना इलाके में महिला की पीट-पीटकर हत्या, पति ने भी किया सुसाइड
पुलिस ने रेलवे ट्रैक को कराया खाली
इस वारदात के बाद ही इलाके में काफी रोष है. यह गुस्सा आज सड़कों पर भी उतरा. जहां परिजनों ने जमकर इलाके में हंगामा किया, सड़क जाम की गई. इसके बाद वहां पुलिस पहुंची और हल्के बल प्रयोग के बाद लोगों को हटाया गया, लेकिन लोगों का गुस्सा अब भी बना हुआ है. इलाके के माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.