नई दिल्ली: प्रदेश भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राज्यसभा सदस्य तथा आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के निवास के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही उनका पुतला भी जलाया.
'पूर्वांचल के प्रति नफरत'
एनआरसी में पूर्वांचल या किसी भी राज्य के लोगों की बात नहीं बल्कि यह विदेशी घुसपैठिए की पर लागू होगा. संजय सिंह पूर्वांचल के प्रति अपनी नफरत उजागर करने के लिए बार-बार ऐसा बयान देते रहे हैं.
प्रदेश भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता जब नॉर्थ एवेन्यू स्थित आप सांसद संजय सिंह के निवास के बाहर प्रदर्शन के लिए पहुंचे. तब वहां पहले से तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की. कुछ देर तक वहां बैठकर प्रदर्शन कर रहे पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपनी भड़ास निकाली. उसके बाद साथ लाए संजय सिंह के पुतले को जलाया.
यह है सारा मामला
दरअसल, आप सांसद संजय सिंह ने असम में एनआरसी लागू होने के मामले में सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने लिखा कि असम में एनआरसी लागू करके भाजपा ने यूपी, बिहार के लाखों लोगों को अपने देश मे विदेशी घोषित कर दिया है.
गृहमंत्री अमित शाह कह रहे हैं, पूरे देश मे एनआरसी लागू करेंगे. भाजपा गुजरात सहित अन्य कई राज्यों से यूपी बिहार वालों को भागना चाहती है. अब इस देश मे सिर्फ भाजपाई रहेंगे.
सांसद मनोज तिवारी ने भी दी प्रतिक्रिया
भाजपा अध्यक्ष व भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. पूर्वांचली भाई बहनों से आम आदमी पार्टी को घृणा क्यों? संसद में बैठे सांसद संजय सिंह को NRC का मतलब भी नहीं पता और देश मे भ्रम फैला रहे हो. सुनो केजरीवाल जी आप और आपकी पार्टी चाह कर भी पूर्वांचलियों को दिल्ली से बाहर नहीं कर पाएगी, झूठ और फरेब की राजनीति बंद करो.
बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और यहां रह रहे पूर्वांचल के लोगों को बांधे रखने के लिए भी पूर्वांचल मोर्चा के पदाधिकारियों ने संजय सिंह के खिलाफ हल्ला बोला.