नई दिल्ली: लॉकडाउन 3.0 में दी गई रियायतों में 33 फीसदी स्टाफ के साथ कई कंपनियों के ऑफिस खोले गए हैं. लेकिन जो कर्मचारी हैं उन्हें ऑफिस पहुंचने में अभी भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
क्योंकि अगर बात पब्लिक ट्रांसपोर्ट की करें तो वह अभी भी पूरी तरीके से बंद है जिसके कारण जो लोग जरूरी सेवा से जुड़े हैं उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में काफी दिक्कतें हो रही हैं.
ऑफिस खोलने की अनुमति लेकिन रास्ते अभी बंद
दक्षिणी दिल्ली के इंडस्ट्रियल एरिया ओखला की बात की जाए तो यहां पर बड़ी संख्या में सरकारी और प्राइवेट ऑफिस हैं. इसमें से सरकार के आदेश के बाद कुछ ऑफिस खोल दिए गए हैं. लेकिन बात अगर ओखला तक जाने वाले रास्तों की की जाए तो वह अभी भी बंद है.
दिल्ली पुलिस ने की बैरिकेडिंग
उन रास्तों पर अभी भी दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की हुई है. जिसके कारण कर्मचारियों को ऑफिस पहुंचने में खासा दिक्कत हो रही है. बैरिकेडिंग के कारण गाड़ियां अंदर नहीं जा पा रही हैं जिसके चलते लोग पैदल ही अपने ऑफिस तक पहुंच रहे हैं. और तो और यदि कोई दूर जगह से अपने ऑफिस तक आना चाहे तो उसे भी पैदल ही अपने ऑफिस आना पड़ रहा है.पैदल ही ऑफिसों तक पहुंच रहे कर्मचारी
कर्मचारी ने बताई परेशानी
नेहरू प्लेस में दवाइयों की कंपनी में काम करने वाले श्री रामसिंह ने बताया कि उनका घर ओखला फेस वन में है. और वह नेहरू प्लेस में जॉब करते हैं. 4 मई से उनका ऑफिस खोला गया और उन्हें ऑफिस आने के लिए कहा गया. लेकिन ऑफिस जाने आने के लिए कोई सुविधा नहीं है.
ना तो उनके पास उनका कोई साधन है और ना ही ऑफिस की तरफ से कोई साधन दिया गया है. जिसके कारण वह अपने घर से ऑफिस और ऑफिस से घर तक का सफर पैदल ही तय कर रहे हैं.