ETV Bharat / city

8 महीनों से सीवर का काम नहीं हुआ पूरा, गंदगी और कीचड़ की समस्या झेल रही जनता - विपक्षी नेता रोहित सेहरावत

रनहोला के कुंवर सिंह नगर में 8 महीनों से स्थानीय विधायक द्वारा सीवर लाइन डलवाने का कार्य करवाया जा रहा है.

problem of waterlogging and sewer work in Kunwar Singh Nagar delhi
सड़क पर कीचड़
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 7:52 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के रनहोला के कुंवर सिंह नगर में 8 महीनों से स्थानीय विधायक द्वारा सीवर लाइन डलवाने का कार्य करवाया जा रहा है, लेकिन विपक्षी नेता और स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह सीवर लाइन ज्यादा समय तक टिकने वाले नहीं है, जिसकी वजह से स्थानीय निवासियों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

गंदगी और कीचड़
जहां 8 महीनों से सीवर का काम चल रहा है, लेकिन पैदल यात्रियों और वाहन चालकों के लिए इस जगह से निकलना बेहद खतरों भरा है. क्योंकि सीवर का कार्य चलने की वजह से पूरी सड़क पर केवल मिट्टी और कीचड़ जमी हुई है. लेकिन पिछले 8 महीनों में उसे एक बार भी साफ नहीं करवाया गया. इस वजह से हर समय दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है.
पतली पाइपें डलने से भविष्य में दोगुनी होंगी परेशानियां

इस बारे विपक्षी नेता रोहित सेहरावत और स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक द्वारा जो सीवर की लाइन डलवाई जा रही है, उसकी पाइपें इतनी पतली है कि कुछ समय बाद ही वह ब्लॉक हो जाएंगी या पाइप लाइन फटने की वजह से लोगों को गंदे और बदबूदार पानी की समस्या झेलनी पड़ेगी. केवल इतना ही नहीं जब से सीवर लाइन का कार्य चल रहा है, तब से यहां एक बार भी सफाई नहीं हुई है, जबकि पास ही में सरकारी स्कूल बना है. हालांकि स्कूल फिलहाल बन्द है, लेकिन यदि स्कूल खुलने तक भी इस रोड पर सफाई नहीं हुई तो, इस रोड पर पैदल चलना बच्चों के लिए खतरे से खाली नहीं होगा.




जल्द से जल्द सीवर का कार्य करवाया जाए पूरा

इसलिए यह जरूरी है कि समय रहते स्थानीय विधायक द्वारा सीवर के कार्य को पूरा करवा दिया जाए, क्योंकि यदि आने वाले समय में जनता को इस वजह से परेशानी हुई तो जनता भी अगले चुनाव में विधायक महेंद्र सिंह यादव को जवाब दे सकती है.


नई दिल्ली: राजधानी के रनहोला के कुंवर सिंह नगर में 8 महीनों से स्थानीय विधायक द्वारा सीवर लाइन डलवाने का कार्य करवाया जा रहा है, लेकिन विपक्षी नेता और स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह सीवर लाइन ज्यादा समय तक टिकने वाले नहीं है, जिसकी वजह से स्थानीय निवासियों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

गंदगी और कीचड़
जहां 8 महीनों से सीवर का काम चल रहा है, लेकिन पैदल यात्रियों और वाहन चालकों के लिए इस जगह से निकलना बेहद खतरों भरा है. क्योंकि सीवर का कार्य चलने की वजह से पूरी सड़क पर केवल मिट्टी और कीचड़ जमी हुई है. लेकिन पिछले 8 महीनों में उसे एक बार भी साफ नहीं करवाया गया. इस वजह से हर समय दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है.
पतली पाइपें डलने से भविष्य में दोगुनी होंगी परेशानियां

इस बारे विपक्षी नेता रोहित सेहरावत और स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक द्वारा जो सीवर की लाइन डलवाई जा रही है, उसकी पाइपें इतनी पतली है कि कुछ समय बाद ही वह ब्लॉक हो जाएंगी या पाइप लाइन फटने की वजह से लोगों को गंदे और बदबूदार पानी की समस्या झेलनी पड़ेगी. केवल इतना ही नहीं जब से सीवर लाइन का कार्य चल रहा है, तब से यहां एक बार भी सफाई नहीं हुई है, जबकि पास ही में सरकारी स्कूल बना है. हालांकि स्कूल फिलहाल बन्द है, लेकिन यदि स्कूल खुलने तक भी इस रोड पर सफाई नहीं हुई तो, इस रोड पर पैदल चलना बच्चों के लिए खतरे से खाली नहीं होगा.




जल्द से जल्द सीवर का कार्य करवाया जाए पूरा

इसलिए यह जरूरी है कि समय रहते स्थानीय विधायक द्वारा सीवर के कार्य को पूरा करवा दिया जाए, क्योंकि यदि आने वाले समय में जनता को इस वजह से परेशानी हुई तो जनता भी अगले चुनाव में विधायक महेंद्र सिंह यादव को जवाब दे सकती है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.