ETV Bharat / city

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट: अंकित शर्मा के शरीर पर चोट के 45 निशान, चाकू से हुए थे 12 वार - फॉरेंसिक एक्सपर्ट

आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक हत्या के दौरान अंकित शर्मा पर कुल 45 वार किए गए थे. ये वार धारदार हथियार से किए गए थे, जिस कारण अंकित शर्मा की मौत हो गई.

IB ऑफिसर अंकित
IB ऑफिसर अंकित
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 10:29 AM IST

Updated : Mar 14, 2020, 2:31 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान अपनी जान गंवाने वाले आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से एक नया खुलासा हुआ है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक हत्या के दौरान अंकित शर्मा पर कुल 45 वार किए गए थे. ये वार धारदार हथियार से किए गए थे, जिस कारण अंकित शर्मा की मौत हो गई.

IB ऑफिसर अंकित शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने
अंकित शर्मा हत्याकांड के बाद कई लोगों ने यह दावा किया था कि अंकित शर्मा की बेरहमी से 400 से ज्यादा बार चाकू से गोदकर हत्या की गई है. लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद यह खुलासा हुआ है कि अंकित शर्मा के शरीर पर चाकुओं के 12 गहरे निशान मिले हैं. इसके अलावा उनकी बेरहमी से पिटाई भी की गई थी.

चाकू के निशान अंकित शर्मा के शरीर के निचले हिस्से में मिले हैं. साथ ही रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि मरने से पहले अंकित शर्मा पर लगातार कई वार किए गए थे. लेकिन यह सभी वार बिना धार वाले हथियार से किए गए थे.

नाम ना छापने की शर्त पर एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने बताया कि अंकित शर्मा को मारने से पहले तड़पाया गया था और किसी मोटी वस्तु से उसके शरीर पर कई वार किए गए थे, जिस कारण कई जगहों पर उसका शरीर नीला पड़ गया था.



सर कुचलने के भी मिले सबूत

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख है कि अंकित शर्मा के मरने के बाद उसके सर को भी किसी भारी वस्तु से कुचलने की कोशिश की गई थी, क्योंकि सर के ऊपरी हिस्से पर गहरी चोट के निशान मिले हैं. जो इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि उसके सर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया था.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान अपनी जान गंवाने वाले आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से एक नया खुलासा हुआ है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक हत्या के दौरान अंकित शर्मा पर कुल 45 वार किए गए थे. ये वार धारदार हथियार से किए गए थे, जिस कारण अंकित शर्मा की मौत हो गई.

IB ऑफिसर अंकित शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने
अंकित शर्मा हत्याकांड के बाद कई लोगों ने यह दावा किया था कि अंकित शर्मा की बेरहमी से 400 से ज्यादा बार चाकू से गोदकर हत्या की गई है. लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद यह खुलासा हुआ है कि अंकित शर्मा के शरीर पर चाकुओं के 12 गहरे निशान मिले हैं. इसके अलावा उनकी बेरहमी से पिटाई भी की गई थी.

चाकू के निशान अंकित शर्मा के शरीर के निचले हिस्से में मिले हैं. साथ ही रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि मरने से पहले अंकित शर्मा पर लगातार कई वार किए गए थे. लेकिन यह सभी वार बिना धार वाले हथियार से किए गए थे.

नाम ना छापने की शर्त पर एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने बताया कि अंकित शर्मा को मारने से पहले तड़पाया गया था और किसी मोटी वस्तु से उसके शरीर पर कई वार किए गए थे, जिस कारण कई जगहों पर उसका शरीर नीला पड़ गया था.



सर कुचलने के भी मिले सबूत

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख है कि अंकित शर्मा के मरने के बाद उसके सर को भी किसी भारी वस्तु से कुचलने की कोशिश की गई थी, क्योंकि सर के ऊपरी हिस्से पर गहरी चोट के निशान मिले हैं. जो इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि उसके सर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया था.

Last Updated : Mar 14, 2020, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.