नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान अपनी जान गंवाने वाले आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से एक नया खुलासा हुआ है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक हत्या के दौरान अंकित शर्मा पर कुल 45 वार किए गए थे. ये वार धारदार हथियार से किए गए थे, जिस कारण अंकित शर्मा की मौत हो गई.
चाकू के निशान अंकित शर्मा के शरीर के निचले हिस्से में मिले हैं. साथ ही रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि मरने से पहले अंकित शर्मा पर लगातार कई वार किए गए थे. लेकिन यह सभी वार बिना धार वाले हथियार से किए गए थे.
नाम ना छापने की शर्त पर एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने बताया कि अंकित शर्मा को मारने से पहले तड़पाया गया था और किसी मोटी वस्तु से उसके शरीर पर कई वार किए गए थे, जिस कारण कई जगहों पर उसका शरीर नीला पड़ गया था.
सर कुचलने के भी मिले सबूत
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख है कि अंकित शर्मा के मरने के बाद उसके सर को भी किसी भारी वस्तु से कुचलने की कोशिश की गई थी, क्योंकि सर के ऊपरी हिस्से पर गहरी चोट के निशान मिले हैं. जो इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि उसके सर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया था.