नई दिल्लीः देश के शीर्ष यूनिवर्सिटी में शुमार जेएनयू में एक गंभीर लापरवाही की समस्या सामने आई है. यहां पर नर्मदा गर्ल्स हॉस्टल में लगे पीने वाले वाटर कूलर में मरी हुई छिपकली गिरी मिली, जिसका पानी पीने से कई छात्राएं बीमार भी हो गई. वहीं, दूसरी तरफ इसी हॉस्टल के कैंपस में एक खतरनाक सांप देखने को मिला है. इन सभी लापरवाही को लेकर तमाम छात्र संघ ने प्रशासन से शिकायत की है. एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि साफ सफाई की कमी की वजह से इस तरह की चीजें कैंपस में हो रही है.
जेएनयू के एबीवीपी छात्रसंघ के छात्रों का आरोप है कि इस हॉस्टल में जो वाटर कूलर लगा है, इस पानी को कई लड़कियों ने पिया है. इसके चलते उनकी थोड़ी बहुत तबीयत खराब हुई है. वक्त रहते पता चल गया कि वाटर कूलर के पानी में मरी हुई छिपकली मिली है. गनीमत है कि कूलर का पानी ज्यादा जहरीला नहीं हुआ था. वहीं, जेएनयू कैंपस के एबीवीपी और आइशा के सदस्यों ने इस लापरवाही को लेकर प्रशासन से शिकायत भी की है. वहीं, इसी हॉस्टल के छात्राओं का आरोप है कि हॉस्टल के अंदर साफ-सफाई नहीं होने के कारण कोई भी जीव-जंतु यहां पहुंच जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः जोर बाग मेट्रो स्टेशन पर युवती के साथ छेड़छाड़ करनेवाला आरोपी 35 दिन बाद गिरफ्तार