नई दिल्ली : राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यह माना जा रहा है कि एक साल पूरा होने के बाद अब कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है, ऐसे में सरकार फिर से सख्ती और लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रही है.
लेकिन तमाम अपीलों के बावजूद लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं और घरों से बाहर बिना मास्क के घूम रहे हैं.
ये भी पढ़ें : लगातार दूसरे दिन दिल्ली में कोरोना डेढ़ हजार के पार, 2 महीने में सबसे ज्यादा मौत
दिल्ली के विकासपुरी इलाके में काफी लोग बिना मास्क के घूमते हुए देखे जा सकते हैं. वहीं लोग मास्क नहीं लगाने पर अजीबो गरीब तर्क भी देते हैं.
भारी पड़ेगी लापरवाही
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों की यह लापरवाही कई जिंदगियों पर भारी पड़ सकती है इसमें कोई दो राय नहीं है.
ये भी पढ़ें : बिल नया, विवाद पुराना, GNCTD बिल पर समझें सियासत की सच्चाई