नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चल रहा है. वहीं भारत के छात्र सहित कई लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं. केंद्र सरकार की ओर से इन्हें वापस लाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. इसके लिए ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है जिसमें अब तक हजार से अधिक लोग वापस आ चुके हैं. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के 878 लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं. हालांकि कुछ वापस आ गये हैं. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उन 112 लोगों से दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने मुलाकात की है.
मालूम हो कि दिल्ली सरकार की ओर से यूक्रेन में फेंस और यूक्रेन से लौटकर आए छात्र और उनके परिजनों से बात करने को लेकर शिक्षकों की कई टीम गठित की थी. इस कड़ी में मिली जानकारी के मुताबिक सरकार के द्वारा गठित की गई अधिकारियों की टीम ने परिजनों से मुलाकात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं मंगलवार तक वह 112 लोगों से मिले हैं. इसके अलावा फोन पर 337 परिजनों से बात की है.
इसे भी पढ़ेंः PM Modi high-level meeting: यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि यूक्रेन में बिगड़ते हालातों के बीच भारतीय छात्रों समेत अन्य भारतीय भी मुश्किल परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं. भारत सरकार से आग्रह है कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को हर संभव मदद देते हुए जल्द भारत लाएं. साथ ही कहा कि इसमें दिल्ली सरकार हर तरह से सहयोग करने के लिए केंद्र सरकार के साथ खड़ी है.