नई दिल्ली : कहने को तो दिल्ली देश की राजधानी है, लेकिन कुछ इलाकों के हालात ऐसे हैं जिसे देखकर तो ऐसा कतई नहीं लगता है. नन्हे पार्क इलाके की स्थिति बेहद ही खराब है. यहां की गलियां गंदे पानी से भरी हुई हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो ये समस्या काफी समय से है. इस समस्या के समाधान को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाता, जबकि इसकी वजह से लोग घरों में बंद होकर रहने को मजबूर हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है वे घर के बाहर बैठ नहीं सकते हैं. बच्चे गली में इन हालातों के कारण खेल नहीं सकते हैं. घर का दरवाजा बंद होने के बावजूद बदबू इतनी रहती है कि घर में भी रहना मुश्किल होता है. यहां डेंगू, मलेरिया के मच्छर हैं. यहां कौन बीमारी हो जाए पता नहीं, लेकिन किसी को उनकी फिक्र ही नहीं है.
ये भी पढ़ें : एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी में गंदगी और जलभराव से बुरा हाल
स्थानीय महिलाओं का कहना है कि वे लोग जिन हालातों में जीने को मजबूर हैं उसे देखकर तो ऐसा लगता है कि वे देश की राजधानी दिल्ली में नहीं बल्कि किसी नरक में रह रही हैं. ऐसे हालात तो गांव में भी नहीं होते हैं. चुनाव के वक्त जनप्रतिनिधि वोट के लालच में आते हैं, लेकिन अभी उन्हीं वोटरों की समस्या के समाधान के प्रति गंभीर नहीं दिखते हैं.
वहीं, बीजेपी नेता क्षेत्र के पार्षद और विधायक पर काम में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसे हालात कई और कॉलोनी के भी हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप