नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका मोड़ से पालम जाने वाली सड़क पर कूड़ा फैला हुआ है. वहीं सड़क पर रखी हुई ट्रॉली भी पूरी तरह से भरी हुई है. यह कूड़ा पड़ा होने के कारण जहां एक तरफ आने जाने वाले लोगों को बदबू का सामना करना पड़ता है. वहीं दूसरी तरफ यहां रहने वाले लोगों को बीमारियों का डर भी सता रहा है.
नहीं आती एमसीडी की गाड़ी
स्थानीय निवासी ऋषि पाल सिंह का कहना है कि इस जगह की ऐसी हालत के लिए एमसीडी जिम्मेदार है, क्योंकि वह यहां किसी भी तरह का ध्यान नहीं देती है. जिसके कारण यहां कूड़े के लिए रखी गई ट्रॉली पूरी तरह से भर जाती है. इतना ही नहीं ट्रॉली भरने के बाद भी उसको उठाने के लिए एमसीडी की कोई भी गाड़ी नहीं आती.
उन्होंने कहा कि एमसीडी यहां से कूड़ा 10-15 दिन में एक बार उठाती है. ऐसे में ना सिर्फ यहां बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है बल्कि यहां से आने जाने वाले लोगों को भी भयंकर बदबू का सामना करना पड़ता है.
MCD से गुहार
लोगों के अनुसार यह रोड द्वारका की कई कॉलोनियों जैसे सूरज विहार भारत विहार पटेल गार्डन द्वारका मोड़ आदि में जाने के लिए प्रयोग किया जाता है. ऐसे में एमसीडी से यही गुहार है कि वह लगातार इस रोड पर सफाई व्यवस्था बनाए रखें, जिससे कि लोगों को दिक्कत ना हो.