ETV Bharat / city

MCD की लापरवाही, कूड़ा ना उठाने से बना रहता है बीमारी का खतरा

द्वारका मोड़ से पालम जाने वाली सड़क पर कूड़ा फैला हुआ है. वहीं सड़क पर रखी हुई ट्रॉली भी पूरी तरह से भरी हुई है. यह कूड़ा पड़ा होने के कारण जहां एक तरफ आने जाने वाले लोगों को बदबू का सामना करना पड़ता है.

Risk of disease remains due to not taking garbage in Dwarka
कूड़े का अंबार
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 10:59 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका मोड़ से पालम जाने वाली सड़क पर कूड़ा फैला हुआ है. वहीं सड़क पर रखी हुई ट्रॉली भी पूरी तरह से भरी हुई है. यह कूड़ा पड़ा होने के कारण जहां एक तरफ आने जाने वाले लोगों को बदबू का सामना करना पड़ता है. वहीं दूसरी तरफ यहां रहने वाले लोगों को बीमारियों का डर भी सता रहा है.

MCD की लापरवाही



नहीं आती एमसीडी की गाड़ी

स्थानीय निवासी ऋषि पाल सिंह का कहना है कि इस जगह की ऐसी हालत के लिए एमसीडी जिम्मेदार है, क्योंकि वह यहां किसी भी तरह का ध्यान नहीं देती है. जिसके कारण यहां कूड़े के लिए रखी गई ट्रॉली पूरी तरह से भर जाती है. इतना ही नहीं ट्रॉली भरने के बाद भी उसको उठाने के लिए एमसीडी की कोई भी गाड़ी नहीं आती.


उन्होंने कहा कि एमसीडी यहां से कूड़ा 10-15 दिन में एक बार उठाती है. ऐसे में ना सिर्फ यहां बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है बल्कि यहां से आने जाने वाले लोगों को भी भयंकर बदबू का सामना करना पड़ता है.


MCD से गुहार

लोगों के अनुसार यह रोड द्वारका की कई कॉलोनियों जैसे सूरज विहार भारत विहार पटेल गार्डन द्वारका मोड़ आदि में जाने के लिए प्रयोग किया जाता है. ऐसे में एमसीडी से यही गुहार है कि वह लगातार इस रोड पर सफाई व्यवस्था बनाए रखें, जिससे कि लोगों को दिक्कत ना हो.

नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका मोड़ से पालम जाने वाली सड़क पर कूड़ा फैला हुआ है. वहीं सड़क पर रखी हुई ट्रॉली भी पूरी तरह से भरी हुई है. यह कूड़ा पड़ा होने के कारण जहां एक तरफ आने जाने वाले लोगों को बदबू का सामना करना पड़ता है. वहीं दूसरी तरफ यहां रहने वाले लोगों को बीमारियों का डर भी सता रहा है.

MCD की लापरवाही



नहीं आती एमसीडी की गाड़ी

स्थानीय निवासी ऋषि पाल सिंह का कहना है कि इस जगह की ऐसी हालत के लिए एमसीडी जिम्मेदार है, क्योंकि वह यहां किसी भी तरह का ध्यान नहीं देती है. जिसके कारण यहां कूड़े के लिए रखी गई ट्रॉली पूरी तरह से भर जाती है. इतना ही नहीं ट्रॉली भरने के बाद भी उसको उठाने के लिए एमसीडी की कोई भी गाड़ी नहीं आती.


उन्होंने कहा कि एमसीडी यहां से कूड़ा 10-15 दिन में एक बार उठाती है. ऐसे में ना सिर्फ यहां बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है बल्कि यहां से आने जाने वाले लोगों को भी भयंकर बदबू का सामना करना पड़ता है.


MCD से गुहार

लोगों के अनुसार यह रोड द्वारका की कई कॉलोनियों जैसे सूरज विहार भारत विहार पटेल गार्डन द्वारका मोड़ आदि में जाने के लिए प्रयोग किया जाता है. ऐसे में एमसीडी से यही गुहार है कि वह लगातार इस रोड पर सफाई व्यवस्था बनाए रखें, जिससे कि लोगों को दिक्कत ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.