नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मटियाला गांव मे मलबों और नालों के ढक्कनों के खुले होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खास तौर पर खुले नालों की वजह से हमेशा ही किसी दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है. कई बार लोगों के शिकायत करने पर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
मटियाला गांव के फिरनी रोड पर सफाई के बाद मलबों को निकाल कर नालों को खुला छोड़ दिया गया. इस समस्या से परेशान लोगों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत की गई, पर किसी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की.
ये भी पढ़ें:-लाडो की मुख्य सड़क के बने फुटपाथ पर कई महीनों से पड़ा मलबा, लोगों के लिए बना मुसीबत
नाले के ढक्कनों के खुले होने की वजह से हमेशा ही किसी दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है. इन खुले नालों में राहगीरों और बच्चों के फंस कर गिरने का डर हमेशा लगा रहता है. इन खुले नालों की वजह से मच्छर जनित डेंगू- मलेरिया जैसी बीमारियों के भी फैलने की संभावनाएं बनी हुई हैं.