नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल मिला है. जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल भारत के लिए हासिल किया है. इसके बाद देश में खुशी की लहर दौड़ गई है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से भारत को गोल्ड मेडल मिलने पर प्रतिक्रिया जाना. लोगों ने बताया कि यह भारत के लिए गर्व की बात है. काफी खुशी हो रही है.
लोगों ने बताया कि ओलंपिक खेलों में नीरज चोपड़ा ने अच्छा खेल दिखाया है. उन्होंने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल हासिल किया है. इससे काफी खुशी हो रही है. आज का दिन ऐतिहासिक है. हॉकी समेत अन्य खेलों में पहले ही भारत को गोल्ड मिला है, लेकिन जेवलिन थ्रो में पहला गोल्ड है. इससे खेल जगत से जुड़े लोगों को प्रेरणा मिलेगी. लोगों ने बताया कि गौरवशाली दिन है. इससे भारत का विश्व में नाम हुआ है.
बता दें ओलंपिक खेल चल रहा है, जिसमें जेवलिन थ्रो खेल में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल हासिल किया है.