नई दिल्ली: नरेला थाना इलाके में दो पीसीआर वैन के 4 स्टाफ ने मिलकर शराब तस्करी करने वाले एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी शराब तस्कर की पहचान किशन के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से 25 कार्टून अवैध शराब बरामद की है.
पीसीआर के डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार सब इंस्पेक्टर जय भान और कांस्टेबल जगदीश सभोली बॉर्डर पर ड्यूटी दे रहे थे. उसी दौरान पुलिस टीम ने एक सेंट्रो कार को अपनी ओर आते हुए देखा. लेकिन जैसे सेंट्रो कार के ड्राइवर ने पीसीआर वैन को वहां देखा, वो गाड़ी से यूटर्न लेकर वापस जाने लगा.
दो पीसीआर वैन ने मिलकर किया पीछा
उसके वापस होने पर पीसीआर स्टाफ को उस पर शक हुआ. इसके बाद पीसीआर स्टाफ ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया, पीछा करने के दौरान पीसीआर स्टाफ ने अपने आसपास ड्यूटी दे रही दूसरी पीसीआर वैन को भी इस घटना की जानकारी दी. जिसके कुछ देर बाद दूसरी पीसीआर वैन के स्टाफ एएसआई टेक राम और कॉन्स्टेबल राकेश भी उस कार का पीछा करने लगे.
तलाशी में बरामद हुए 1250 क्वार्टर
काफी दूर तक पीछा करने के बाद पुलिस नरेला स्थित राजीव कॉलोनी के पास सेंट्रो कार को रोकने में कामयाब हो गई. वहीं पुलिस ने कार की तलाशी ली में उसमें से अवैध शराब के 25 कार्टून बरामद किए, जिनमें 1250 क्वार्टर भरे हुए थे. पीसीआर स्टाफ ने तुरंत इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस शराब तस्कर को गिरफ्तार कर सेंट्रो कार को जब्त कर लिया.