नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना वायरस के चलते बीते 10 दिनों से लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में लोगों को अस्पताल पहुंचने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन सबके बीच लोग PCR से मदद मांग रहे हैं और PCR लगातार लोगों को अस्पताल पहुंचाने में उनकी मदद भी कर रही है. बीते 48 घंटों में पीसीआर ने गर्भवती महिलाओं सहित 40 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है.
बीते 48 घंटों में PCR की ओर से प्रसव पीड़ा से परेशान 38 महिलाओं को दिल्ली के विभिन्न इलाकों से उनके नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. इसके साथ ही दिल का दौरा पड़ने से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे एक शख्स को भी PCR की टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया. कैंसर से पीड़ित एक युवक को भी PCR द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया.
पुलिस के मुताबिक प्रसव पीड़ा के जिन मामलों में PCR द्वारा गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया, उनमें से 11 मामले दक्षिण- पूर्वी जिला, 10 मामले बाहरी जिला, पांच मामले दक्षिण जिला, छह मामले पूर्वी जिला, दो मामले मध्य जिला और चार मामले द्वारका जिला के शामिल हैं.
70 गर्भवती महिलाओं को पहुंचाया अस्पताल
पुलिस के PCR दिल्ली में 24 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में पुलिस के पास प्रसव पीड़ा से परेशान महिलाओं की कई कॉल आ रही हैं. उनके परिजन एंबुलेंस नहीं मिलने पर PCR से मदद मांग रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान अब तक लगभग 70 गर्भवती महिलाओं को PCR की टीम द्वारा प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल पहुंचाया जा चुका है.