नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने Paytm संस्थापक विजय शेखर शर्मा को लापरवाही से वाहन चलाने के एक मामले में गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने IPC की धारा 279 (तेज या लापरवाही से ड्राइविंग) के तहत मामला दर्ज करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया है. दरअसल पिछले महीने शर्मा की कार से दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त के वाहन में टक्कर लग गयी थी.
paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा की गाड़ी से दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में मदर इंटरनेशनल स्कूल के पास हादसा हो गया था. विजय शेखर शर्मा ने जगुवार लैंड रोवर गाड़ी से दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी की गाड़ी में टक्कर मार दी. यह घटना 22 फरवरी को हुई थी. बताया जाता है कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं लगी थी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घटना के बाद विजय शेखर शर्मा मौके से अपनी गाड़ी को लेकर वहां से भाग निकले थे. शर्मा की कार से जिस गाड़ी की टक्कर हुई थी वह गाड़ी साउथ दिल्ली के डीसीपी की थी. यह हादसा उस समय हुआ जब चालक डीसीपी की गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहा था. डीसीपी (दक्षिण) बेनिता मैरी जैकर के साथ चालक के रूप में तैनात कॉन्स्टेबल दीपक कुमार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में बाजार से महिला काे अगवा कर गैंगरेप की कोशिश, इज्जत बचाने के लिए छत से कूदी
वहीं, डीसीपी (दक्षिण) बेनिता मैरी जैकर ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. लेकिन कॉन्स्टेबल दीपक कुमार ने कहा कि वह डीसीपी जेकर के साथ तैनात थे और सुबह करीब 8 बजे उनके वाहन को एक पेट्रोल पंप पर ले गए थे. इसी दौरान एक कार साइड से तेज गति से आई और मेरे वाहन को टक्कर मार दी. हरियाणा का रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट था और वह व्यक्ति गाड़ी से भागने में कामयाब हो गया. फिर हमने मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप