नई दिल्ली: सीएए और एनआरसी बिल के विरोध में छात्रों की ओर से पिछले कई दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसमें कई बड़े-बड़े नेता छात्रों को समर्थन देने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को जंतर मंतर पर हुए प्रदर्शन में एक ऑक्सीजन मैन भी वहां पुहंचे और मौजूदा गतिविधियों पर अपनी बात रखी.
क्या कहा ऑक्सीजन मैन ने
जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समर्थन देने पहुंचे ऑक्सीजन मैन पंकज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि आज देश के नागरिकों को अपनी नागरिकता साबित करने के लिए कहा जा रहा है. असम में जो एनआरसी बिल लागू हुआ है, उसमें कई ऐसे लोगों को अपनी नागरिकता पेश करने के लिए कहा जा रहा है जो देश की सेवा में पिछले कई सालों से लगे हैं. कई फौजी के परिवार वालों को भी अपनी नागरिकता साबित करने के लिए कहा जा रहा है, जो दुर्भाग्य की बात है. इसलिए मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि एनआरसी बिल में जरूरी संशोधन किया जाए ताकि लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
साफ हवा के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर लोग अभी दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के प्रति सचेत नहीं हुए तो आने वाले कुछ सालों के भीतर लोगों को साफ हवा लेना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए मैं लोगों को जागरूक करने के लिए ऑक्सीजन मास्क लगाकर घूम रहा हूं ,ताकि वे भविष्य के प्रति सचेत हो सकें.