नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और अस्पतालों में बेड न मिलने से लोग परेशान हैं. ऐसे में पश्चिम विहार क्षेत्र में जी-17 आरडब्ल्यूए फेडरेशन ने बड़ी पहल की है. फेडरेशन ने कॉलोनी के लोगों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित की है.
उनका कहना है कि कोरोना बहुत विकराल रूप ले चुका है और ऐसे में ग्रसित किसी मरीज की अगर तबीयत अचानक बिगड़ जाती है, तो किसी हॉस्पिटल में भी दाखिला मिलना बहुत मुश्किल है. ऐसे में अगर सोसायटी में रहने वाले किसी व्यक्ति की तबीयत खराब होती है, तो उसे घर पर ही ऑक्सीजन दी जा सकती है.
इस तरह कोरोना वायरस के मरीज को इमरजेंसी में घर पर ही मेडिकल सुविधा पहुंचाई जा सकती है, जब तक उसे अस्पताल में दाखिला ना मिले. प्रेजिडेंट मुंजाल ने बताया कि यह सुविधा सभी के लिए नि:शुल्क है.