नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका सेक्टर 9 में निर्माणाधीन इंदिरा गांधी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई गई है. पहले यह हॉस्पिटल 1241 बेड का बनाया जा रहा था. लेकिन इसमें अब 484 बेड वाला मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट भी शामिल करने का प्रस्ताव है. इस तरह से कुल बेड की संख्या अब 1725 होगी. वहीं दिल्ली सरकार का कहना है कि हॉस्पिटल इस साल के अंत तक चालू हो जाएगा.
वहीं अफसरों का कहना है कि हॉस्पिटल का काम काफी पहले ही पूरा हो चुका होता. लेकिन प्रोजेक्ट में कई बार बदलाव के चलते देरी हुई है.
पहले से हॉस्पिटल में बेड की संख्या बढ़ाई गई
दरअसल शुरुआत में 700 बेड का ही हॉस्पिटल बनाया जा रहा था. लेकिन नई सरकार के बनने के बाद बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 1241 कर दी गई. अब फिर एक बार प्रोजेक्ट को अपग्रेड किया गया है और बिस्तरों की संख्या 1241 से बढ़कर 1725 कर दी गई है. पहले फेज में 1241 और दूसरे पेज में 484 बर्ड्स वाला हॉस्पिटल बनाया जाएगा. हॉस्पिटल का कुल एरिया करीब 24 एकड़ है.
साउथ वेस्ट के लाखों लोगों को होगा फायदा
यह साउथ वेस्ट दिल्ली का इकलौता सरकारी हॉस्पिटल होगा, इस एरिया में द्वारका, राज नगर, पालम कॉलोनी, डाबड़ी, मधु विहार, ककरोला, नवादा में कोई भी सरकारी हॉस्पिटल नहीं है. इसके बनने से इन इलाकों में लाखों लोगों को फायदा होगा.