नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम के चुनाव भले ही अगले साल हो, लेकिन चुनावों को लेकर अभी से आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. इस बीच दिल्ली बीजेपी चुनावी जमीन तैयार करने अभी से लग गई है. नॉर्थ एमसीडी ने मिठाई पुल और उसके आसपास के क्षेत्र में बजरंगबली की तस्वीरें पेंट करवाई है. यह सभी तस्वीरें रामायण के सुंदरकांड से ली गई हैं. इसमें बजरंगबली पहली तस्वीर में समुद्र लांग कर लंका जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में बजरंगबली हिमालय से संजीवनी बूटी लाने की तस्वीर बनाई गई है.
अगले महीने दिल्ली में रामलीला का मंचन होना है. साथ ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण में जोरों पर है. ऐसे में राजधानी में निगम द्वारा हनुमान की तस्वीरों का चित्रण करवाने को अगले साल होने वाले निगम चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
दिल्ली में आगामी वर्ष में होने वाले दिल्ली नगर निगम के प्रमुख चुनावों के मद्देनजर चुनावी राजनीति तेज हो गई है. इस बीच सभी राजनीतिक दलों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करके और जनता के बीच में जाकर चुनावी जमीन और मजबूत करने की कोशिश की जा रही है. बता दे कि नॉर्थ एमसीडी में भाजपा का, जो शासन है, उसने आगामी निगम के चुनाव के मद्देनजर अब बजरंगबली का सहारा लिया है.
![दीवारों पर हनुमान की पेटिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13184286_aaa.jpg)
ये भी पढ़ें-दो सदन हंगामें की भेंट चढ़ने के बाद नॉर्थ एमसीडी में हुई जमकर बहस
दरअसल नॉर्थ एमसीडी अपने पूरे क्षेत्र को स्वच्छ भारत अभियान के तहत सुंदर और स्वच्छ बनाने के मद्देनजर 1000 दीवारों को पेंट करने का एक अभियान चला रही है. इसी के तहत नॉर्थ एमसीडी ने अपने क्षेत्र में आने वाली कुछ सार्वजनिक दीवारों पर रामायण के सुंदरकांड पाठ से प्रेरित कुछ तस्वीरें बनवाई है.. जिसमें पहली तस्वीर हनुमान जी की वायु मार्ग से समुद्र लांग कर लंका जाने की है.वहीं दूसरी तस्वीर श्री राम के प्रिय अनुज लक्ष्मण के मूर्छित हो जाने पर हनुमान जी के द्वारा संजीवनी बूटी लाए जाने की है।
![दीवारों पर बजरंग बली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13184286_bbb.jpg)
ये भी पढ़ें-नॉर्थ एमसीडी की ई-स्मार्ट पार्किंग योजना, मोबाइल ऐप से पार्क होंगी गाड़ियां
अक्टूबर में दिल्ली में रामलीला का मंचन होना है. इसके साथ ही अयोध्या में लगातार राम मंदिर को लेकर निर्माण कार्य जारी है. ऐसे में दिल्ली बीजेपी द्वारा राजधानी में जिस तरह से हनुमान जी की तस्वीरों का चित्रण अपने क्षेत्र में करवाया गया है, उससे तो यही लग रहा है कि दिल्ली बीजेपी पूरी तरीके से चुनावी मूड में आ चुकी है.
![नॉर्थ एमसीडी ने रंगी दीवार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13184286_ccc.jpg)
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब नॉर्थ एमसीडी ने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सार्वजनिक दीवारों को खूबसूरत तस्वीरों और आकृतियों के जरिए सजाया हो. दरअसल इस अभियान की शुरुआत नॉर्थ एमसीडी ने मिंटो रोड पर सार्वजनिक दीवार को खूबसूरत आकृतियों से सजाने के साथ की थी. इस अभियान में नॉर्थ एमसीडी को ऑस्ट्रियन एंबेसी का भी साथ मिला था. इसके बाद से लगातार नॉर्थ एमसीडी के द्वारा लगातार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सार्वजनिक इमारतों को खूबसूरत चित्रो और आकृतियों से सजाया जा रहा है.
हाल ही में नॉर्थ एमसीडी ने पहले पूसा रोड की सार्वजनिक तस्वीरों पर स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों से सजाया था. इसके बाद टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की तस्वीरें भी सड़कों दीवारों पर बनवा कर इस अभियान को आगे बढ़ाया गया था और अब निगम में शासित बीजेपी की सरकार ने अपने क्षेत्र में हनुमान के तस्वीरों का चित्रण करवाया है.
दिल्ली नगर निगम के मुख्य चुनावों से पहले चुनावी राजनीति में पूरा तरीके से अपनी रफ्तार पकड़ ली है. इस बीच चुनावी जमीन को पैरों से निकलता देख उसे और मजबूत करने के लिए दिल्ली बीजेपी ने अब बजरंगबली का सहारा लिया है. अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कुछ सार्वजनिक दीवारों पर हनुमान की तस्वीरों का चित्रण करवाया है. हालांकि, यह वितरण निगम ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत करवाया है, लेकिन इसे आगामी वर्ष में होने वाले निगम चुनावों से जोड़ कर देखा जा रहा है.