नई दिल्ली : कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर भारत सरकार वैक्सीनेशन तेज गति से कर रही है. 16 मार्च से 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है. जिसमें दिल्ली में पहले दिन 3,837 बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई.
पहले दिन नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में सबसे अधिक 2,310 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक लगाई गई, जबकि साउथ-ईस्ट दिल्ली में पहले दिन 12 से 14 वर्ष की श्रेणी में कोई भी वैक्सीन की पहली खुराक के लिए आगे नहीं आया.
इसे भी पढ़ें : राहत की खबर : दिल्ली AIIMS में भर्ती होने से पहले कोविड टेस्ट जरूरी नहीं
दिल्ली सरकार से मिले आंकड़ों के मुताबिक 12 से 14 वर्ष की श्रेणी में पहले दिन 3,837 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक लगी. जिसमें सबसे अधिक नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में 2310, नार्थ दिल्ली में 362, साउथ-वेस्ट दिल्ली में 347, साउथ दिल्ली में 332, सेंट्रल दिल्ली 193, शाहादरा में 123, ईस्ट दिल्ली में 79, वेस्ट दिल्ली में 62, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली 25 जबकि नई दिल्ली में महज 04 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक लगाई गई. साउथ-ईस्ट दिल्ली में 12 से 14 वर्ष की श्रेणी में एक भी व्यक्ति वैक्सीन की पहली खुराक लगवाने के लिए आगे नहीं आया.