नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी अपने कामों को लेकर जनता के बीच जा रही है. और दावा कर रही है कि दिल्ली में स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति में पार्टी ने सुधार किया है. वहीं दिल्ली की आदर्श नगर विधानसभा में स्थिति कुछ और ही है.
क्योंकि इस विधानसभा में न तो एक भी सरकारी अस्पताल है और न ही यहां के सरकारी स्कूलों में साइंस स्ट्रीम है. जिसके कारण लोग मौजूदा सरकार से काफी नाराज हैं.
'स्कूलों में नहीं है साइंस स्ट्रीम'
आदर्श नगर विधानसभा के निवासी सुरेश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने कई सरकारों को देखा है. वह आदर्श नगर में 20 सालों से रह रहे हैं. आज तक इस विधानसभा में एक भी सरकारी अस्पताल नहीं है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि इस विधानसभा में 3 मोहल्ला क्लीनिक खुलवाए गए.
उनमें से दो तो हमेशा बंद ही पड़े रहते हैं. उसके साथ ही शिक्षा व्यवस्था को लेकर जो सरकार इतने दावे करती है. वह भी यहां पर फेल होते हुए नजर आते हैं. क्योंकि यहां के सरकारी स्कूलों में साइंस स्ट्रीम ही नहीं है.
'विधायक को पिछले 5 सालों में नहीं देखा'
आदर्श नगर के स्थानीय लोगों ने बताया कि हमने पिछले 5 सालों में आम आदमी पार्टी के विधायक पवन कुमार शर्मा को कभी भी देखा ही नहीं. वो केवल पिछले कुछ दिनों से चुनावी रैलियों के दौरान ही यहां नजर आए हैं. लोगों का आरोप था यहां पर कई गांव हैं जिनमें कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया है. साफ-सफाई को लेकर हालत बेहद खराब है. सड़कों पर गंदगी हमेशा पड़ी रहती है. नालों की सफाई नहीं होती.
'समस्याओं का 'आदर्श' नगर'
आदर्श नगर के निवासी अश्विनी का कहना था कि दिल्ली का आदर्श नगर सुविधाओं में आदर्श होना चाहिए. लेकिन यह आदर्श नगर समस्याओं का आदर्श नगर है. उनका कहना था कि अभी कुछ दिन पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल यहां रोड शो करने आए थे. सीएम यहां की टूटी-फूटी सड़कों पर ही रोड शो करके गए. लेकिन उन्हें यह समस्याएं नजर नहीं आईं.
'मुफ्त पानी देने का दावा भी फेल'
इसके अलावा यहां पर सीवर की बहुत बड़ी परेशानी है. नलों में गंदा पानी आता है. लोगों ने बताया कि आम आदमी पार्टी सरकार दावा करती है कि हम दिल्लीवासियों को मुफ्त पानी दे रहे हैं. लेकिन उस पानी का क्या फायदा अगर वह गंदा ही मिले.