नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद निर्भया कांड के दोषी अक्षय की आखिरी इच्छा को तिहाड़ प्रशासन ने पूरा कर दिया है. उसने आखिरी इच्छा के तहत अपनी मां, पत्नी और भतीजे से मिलने की इच्छा जताई थी. सोमवार को तिहाड़ जेल में उसकी मुलाकात एक साथ परिवार के तीनों सदस्यों से करवाई गई. इसके साथ ही यहां पर चौथी बार फांसी का ट्रायल भी किया गया.
एक फरवरी को होगी चारों आरोपियों को फांसी
जानकारी के मुताबिक अदालत ने निर्भया के चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है. पटियाला हाउस कोर्ट ने एक फरवरी की सुबह छह बजे इन चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए डेथ वारेंट भी जारी कर दिया है. इसके चलते तिहाड़ जेल की तरफ से चारों दोषियों से उनकी आखिरी इच्छा बीते सप्ताह पूछी गई थी. उन्हें बताया गया था कि कानूनी दायरे में रहते हुए वे उनकी इच्छा को पूरा करेंगे.
अक्षय ने परिवार के तीन सदस्यों से की मुलाकात
निर्भया कांड के दोषी अक्षय ने तिहाड़ जेल प्रशासन के समक्ष अपनी आखिरी इच्छा में अपने परिवार के तीन सदस्यों से इकट्ठे मिलने की बात कही थी. उसने अपनी मां, पत्नी और भतीजे से मिलवाने की मांग की थी. तिहाड़ ने उसकी आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए सोमवार को इन तीनों से अक्षय की मुलाकात करवा दी है. तिहाड़ प्रशासन का कहना है कि वह अन्य तीनों दोषियों की आखिरी इच्छा को भी पूरा करेंगे.
फांसी का चौथी बार हुआ ट्रायल
तिहाड़ जेल में एक फरवरी को होने वाली फांसी की तैयारी लगातार चल रही है. इसके लिये तिहाड़ में सोमवार को चौथी बार फांसी का ट्रायल किया गया है. तिहाड़ प्रशासन का कहना है कि यहां होने वाली फांसी के लिए अब तक चार बार ट्रायल हो चुका है. आगामी 30 जनवरी को जल्लाद पवन के आने पर एक बार फिर ट्रायल किया जाएगा.