- दिल्ली में वीकेंड और नाइट कर्फ्यू को लेकर डीडीएमए की बैठक आज
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनवरी के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगाई गई पाबंदियां अब भी जारी है. हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दर्ज हो रही गिरावट के मद्देनजर अब इन पाबंदियों को खत्म करने की बात सामने आ रही है.
- दिल्ली में आज घिरेगा घना कोहरा
दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है. लगातार जारी सर्दी के सितम से दिल्ली वासी परेशान है. बीते दिन हुई बारिश के बाद दिल्ली में कोहरे की चादर देखने को मिली.
- राहुल गांधी संग स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे कांग्रेस के सभी उम्मीदवार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पंजाब में पार्टी के सभी 117 उम्मीदवार गुरुवार को स्वर्ण मंदिर में दर्शन करेंगे और लंगर में शामिल होंगे. बाद में दिन में, राहुल गांधी जालंधर के मीठापुर से पार्टी की एक डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे. बता दें, पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक 86 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और जल्द ही अन्य नामों की घोषणा करने की उम्मीद है
- पीएम मोदी प्रथम भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की करेंगे मेजबानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को वर्चुअल प्रारूप में प्रथम भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे. इस दौरान संबंधों को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने और उभरती क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है. वर्चुअल सम्मेलन में पांच देशों के राष्ट्रपतियों की भागीदारी देखने को मिलेगी, जिनमें कजाखस्तान के काजयम जोमार्त तोकायेव, उज्बेकिस्तान के शावकत मिजियोयेव, ताजिकिस्तान के इमोमाली रहमान, तुकमेनिस्तान के जी. बर्डीमुहामेदोव और किर्गिज गणराज्य के सदयर जापारोव शामिल हैं
- एअर इंडिया को टाटा समूह को सौंपे जाने की संभावना
एअर इंडिया विनिवेश (air india disinvestment) 27 जनवरी, 2022 को पूरा किया जाना है. इसका अर्थ है कि 27 जनवरी को एअर इंडिया टाटा समूह को सौंप दिया जाएगा. एएनआई से बात करते हुए एअर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था, अगर किसी कारण से 27 जनवरी का समय स्थगित किया जाता है तो महीने के अंत तक विनिवेश प्रक्रिया करनी पड़ती है.
- गृह मंत्री के साथ मुख्यमंत्री का प्रस्तावित दौरा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मथुरा जनपद में मतदान है. चुनाव प्रचार जारी है. भाजपा ने घर घर जाकर जनसंपर्क करने का अभियान चलाया है. चुनाव में धार देने के लिए गुरुवार को ब्रज में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम प्रस्तावित है. अमित शाह आज वृंदावन और मथुरा के दौरा पर रहेंगे. जानकारी के अनुसार केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह गुरुवार सुबह करीब 11:00 बजे वृंदावन पहुंचेंगे. इसके बाद संभवत: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करेंगे. मंदिर के आसपास बाजार में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट भी मांगेंगे.
गोवा चुनाव 2022: अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए आज निर्वाचन आयोग से मिलेगा टीएमसी प्रतिनिधिमंडल
गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आज तृणमूल कांग्रेस का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग से मिलेगा. तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को यह जानकारी दी थी. तृणमूल के इस प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा सदस्य सौगत रॉय और अपरूपा पोद्दार तथा राज्यसभा सदस्य शांतनु सेन और अबीर रंजन विश्वास शामिल होंगे. गोवा में 14 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी.
- पाकिस्तान सुपर लीग आज से शुरू
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का सातवां सीजन गुरुवार (27 जनवरी) को शुरू हो जाएगा. कराची के नेशनल स्टेडियम में कराची किंग्स और गत चैंपियन मुल्तान सुल्तांस के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा. एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 31 मैच होंगे.
- मौनी राय गोवा में करेंगी शादी
नागिन फेम मौनी रॉय आज यानी 27 जनवरी को शादी करने जा रही हैं. मौनी गोवा में अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से शादी करने वाली हैं.
- बॉबी देओल आज मनाएंगे अपना जन्मदिन
बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल फिल्मों में अपनी अलग एक्टिंग और किरदारों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अब तक कई शानदार फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता है.