नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव से पहले अलग-अलग इलाके में कामों को लेकर नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है. इसी के तहत उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर राजा इकबाल सिंह ने पश्चिम विहार इलाके में एक पार्क का नामकरण किया है.
इस पार्क का नामकरण उषा वोहरा योग वाटिका नक्षत्र वाटिका के नाम से किया गया. इस मौके पर केशव पुरम वार्ड के वार्ड समिति अध्यक्ष योगेश वर्मा, पार्षद नीरज गुप्ता, पूर्व विधायक श्यामलाल गर्ग मौजूद थे. इसके अलावा पार्क के नामकरण समारोह में उद्यान विभाग के डायरेक्टर आशीष प्रियदर्शी, आयुष विभाग के डायरेक्टर डॉ चंद्र केतु के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता निगम पार्षद विनीत वोहरा ने की.
पार्क के नामकरण समारोह के दौरान महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि उषा बोहरा एक सामाजिक महिला थीं जो सदैव लोगों के सुख-दुख में हमेशा बढ़-चढ़कर शामिल होती थी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा उनके द्वारा किए गए अच्छे कामों को हमेशा याद रखना चाहिए, ताकि लोग उनके सामाजिक जीवन से प्रेरणा ले सकें और समाज में दूसरे लोगों की मदद कर सकें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप