नई दिल्ली: सजी-धजी वाटिका में आपने अभी तक शादी समारोह या दूसरे पारिवारिक कार्यक्रम तो देखे होंगे. लेकिन आज आप जो खबर पढ़ेंगे. वो वाटिका में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता कबड्डी खेलती हुई लड़कियों के बारे में है. दरअसल गांव के बच्चे कच्ची मिट्टी की जमीन पर कबड्डी का अभ्यास करते हैं और देश को गोल्ड मेडल भी दिलवाते हैं.
मैट पर खेली कबड्डी
गांव के बच्चे जब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए जाते हैं तो वहां पर कच्ची मिट्टी न होकर रेडिमेट मैट मिलते हैं. इसी के मद्देनजर खेड़ा खुर्द गांव में महिला कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया तो यह आयोजन वाटिका में एक रेडीमेट मैट के ऊपर किया गया है.
मशहूर कबड्डी खिलाड़ी भी पहुंचे
दिल्ली देहात के खेड़ा खुर्द गांव में लड़कियों की कबड्डी के टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. इस टूर्नामेंट में प्रो कबड्डी के स्टार संदीप नरवाल, प्रदीप नरवाल और जोगिंदर नरवाल भी पहुंचे. इन्होंने इन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. नेशनल स्टाइल महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मान स्पोर्ट्स क्लब की ओर से किया जा रहा है.
विजेता टीम होगी पुरस्कृत
इस कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹31000, द्वितीय पुरस्कार ₹21000 और तृतीय पुरस्कार ₹11000 है. इसमें दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की अलग-अलग महिला टीमें पहुंची हैं और सभी के बीच यहां कबड्डी का कड़ा मुकाबला जारी है. अब देर शाम तक फाइनल मैच में ही साफ हो पाएगा कि आखिरकार कौन सी टीम प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आती है.